विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राजभवन के बाहर धरना दे रहे कांग्रेस विधायक हिरासत में लिए गए

कांग्रेस के विधायकों ने विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह को बर्खास्त किए जाने की मांग करते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन सौंपने के बाद मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए राजभवन के गेट नंबर 2 पर धरना शुरू कर दिया।

विजय शाह, कांग्रेस का विरोध, मध्य प्रदेश मंत्री, सोफिया कुरैशी टिप्पणी मामला,

Photograph: (IANS)

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्री विजय शाह को बर्खास्त किए जाने की मांग करते हुए शुक्रवार को राजभवन के बाहर धरना दे रहे कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन पर नियम विरुद्ध धरना देने का आरोप है। 

कांग्रेस के विधायकों ने विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह को बर्खास्त किए जाने की मांग करते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन सौंपने के बाद मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए राजभवन के गेट नंबर 2 पर धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने कांग्रेस विधायकों को समझा-बुझाकर वहां से हटाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस विधायक नहीं माने। हंगामे के बीच पुलिस ने धरना दे रहे विधायकों को हिरासत में ले लिया।

भोपाल के एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह मुजाल्दे ने बताया है कि कांग्रेस के विधायक राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद बाहर आए और यहां धरना दे दिया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल ने कांग्रेस विधायकों को मिलने का समय दिया था और जब वे वापस आए तो वापस न जाकर वे गेट नंबर 2 के बाहर धरने पर बैठ गए। कांग्रेस विधायक जिद पर अड़े थे कि मंत्री विजय शाह जब तक इस्तीफा नहीं देते तब तक धरना जारी रहेगा।

डीसीपी ने कहा कि राजभवन की गरिमा है, धरना-प्रदर्शन के लिए अलग जगह होती है। काफी देर तक उन्हें समझाने की कोशिश की गई। उनसे धरना खत्म करने या कहीं और धरना देने का अनुरोध किया गया। जब वे नहीं माने तो पुलिस की ओर से कार्रवाई कर हिरासत में लेकर जेल भेजा गया।

दरअसल, राज्य की मोहन यादव सरकार के मंत्री विजय शाह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की नियमित ब्रीफिंग का हिस्सा रहीं सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था। उसके बाद से कांग्रेस लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस की मांग है कि मंत्री शाह को बर्खास्त किया जाए।

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article