चंड़ीगढ़: हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पहलवान बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद बजरंग ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बजरंग को किसनी और क्यों धमकी दी है।
पुलिस मामले की जांच में लग गई है। कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया को रविवार को एक व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए धमकी दी गई है। बता दें कि पहलवान बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उनके साथ उनकी साथी और पहलवान विनेश फोगाट ने भी कांग्रेस का दावन थामा है।
पार्टी ने बजरंग पूनिया को हरियाणा विधानसभा चुनाव में कोई भी टिकट नहीं दिया है बल्कि उन्हें अन्य जिम्मेदारी दी है। वहीं दूसरी ओर पार्टी ने पहलवान विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा की जुलाना सीट से टिकट दिया है।
ये वही विनेश फोगट और बजरंग पूनिया हैं जिन्होंने 2023 में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए थे। भाजपा नेता पर भारतीय महीला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे।
पूनिया के साथ परिवार को भी मारने की मिली है धमकी
धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद पूनिया ने सोनीपत जिले के बहलगढ़ पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा है कि पूनिया को कथित तौर पर एक विदेशी फोन नंबर से व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए धमकी दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि मैसेज में पूनिया को “अंतिम चेतावनी” के रूप में धमकी दी गई है।
शिकायत के अनुसार, धमकी भरे मैसेज में कहा गया है, “बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा, यह हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम दिखा देंगे कि हम क्या चीज हैं। जहां शिकायत करनी है कर लो, ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है।”
पुलिस ने क्या कहा है
मामले में सोनीपत के एसपी रविंद्र सिंह ने कहा, “बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्हें बाहर के नंबर से मैसेज प्राप्त हुआ है। उनकी शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है। ये जांच का विषय है। इसकी जांच जारी है।”
#WATCH | Haryana: Sonipat SP Ravindra Singh says, “Bajrang Punia has given a complaint in Bahalgarh Police Station that he has received a threat message from a foreign number. The legal action is underway. An unknown person has given a threat, investigation is underway…”… pic.twitter.com/ySdM9EB2Hl
— ANI (@ANI) September 8, 2024
पार्टी में शामिल होते ही मिली है बड़ी जिम्मेदारी
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी. वेणुगोपाल ने विनेश फोगाट के साथ ही बजरंग पूनिया को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। कांग्रेस में शामिल होते ही पार्टी ने बजरंग पूनिया को बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी है।
बजरंग पूनिया को कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस की तरफ से जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजरंग पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दी है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ