खिलौने को राफेल बता कांग्रेस नेता ने लटका दिए नींबू-मिर्ची; भड़की बीजेपी ने उठाए सवाल

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि राफेल पर नींबू-मिर्च मैंने नहीं बांधा है। मैं बस याद दिला रहा हूं कि राफेल से नींबू-मिर्च कब हटेंगे

कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय

कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने पहलगाम हमले के आतंकवादियों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने के लिए रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने नींबू-मिर्च बांधकर राफेल को खड़ा किया हुआ है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने राफेल लिखे हुए एक प्लेन के खिलौने को मीडिया के सामने पेश किया, जिसमें नींबू-मिर्च बंधी हुई थी। उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, "राफेल पर नींबू-मिर्च मैंने नहीं बांधा है। सभी को ध्यान होगा कि जब राफेल भारत आया था, उस समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उस पर नींबू-मिर्च बांधा था।"

'राफेल से नींबू-मिर्च कब हटेगा'

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "राफेल पर नींबू-मिर्च सरकार ने बांधा है, मैं बस याद दिला रहा हूं कि राफेल से नींबू-मिर्च कब हटेंगे और राफेल अपना काम कब करेगा? देश की जनता यह जानना चाहती है। पहलगाम हमले में जो लोग मारे गए, उनका परिवार आज जानना चाहता है कि राफेल नींबू-मिर्च के लिए आया है या फिर अपना काम करने के लिए। मैं देश की जनता को दिखाना चाहता हूं कि सरकार ने राफेल पर नींबू-मिर्च बांधकर उसे खड़ा किया हुआ है।"

पाकिस्तान से सभी तरह के आयात को बंद करने वाले भारत सरकार के फैसले पर अजय राय ने कहा, "सभी लोग देख लें कि पाकिस्तान और भारत के बीच कितने रुपए का आयात-निर्यात होता रहा है, उससे पता चल जाएगा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से कितना घाटा या मुनाफा हो रहा है। सरकार को पाकिस्तान पर प्रभावी कार्रवाई करके आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करना चाहिए।"

शर्मनाक और पूरी तरह अनुचित: तरुण चुघ

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती के साथ खड़ा है। उन्होंने दावा किया कि आतंक और आतंकवादियों को पनाह देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, कांग्रेस नेता अजय राय की राफेल को लेकर की गई टिप्पणी को शर्मनाक करार दिया है। 

सोमवार को तरुण चुघ ने यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के ‘राफेल’ पर दिए बयान पर कहा कि कांग्रेस पार्टी दुर्भाग्य से भारत के बहादुर सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने के लिए एक सुनियोजित षड्यंत्र चला रही है। जिन हथियारों की हमारे सैनिक पूजा करते हैं और हमारे देश की रक्षा के लिए उपयोग करते हैं, उन्हीं हथियारों का कांग्रेस पार्टी मजाक उड़ा रही है और पाकिस्तान की सहायता करने का अपराध कर रही है। उनके कृत्य निंदनीय, शर्मनाक, अश्लील, मूर्खतापूर्ण और पूरी तरह अनुचित हैं और वे राष्ट्र विरोधी हैं।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। यहां के बैसरन घाटी में कुछ आतंकियों ने पर्यटकों पर गोली चलाई, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। भारत सरकार ने इस हमले का जिम्मेदार आतंकवाद के पनाहगार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मानते हुए कई बड़ी और कड़ी डिप्लोमैटिक कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article