नई दिल्लीः पीएम मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे से अधिक का पॉडकास्ट किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर चर्चा की।

इसी दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और अन्य वैश्विक संगठनों को लगभग अप्रासंगिक बताया था। पीएम मोदी की इस बात पर कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा है कि पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप की तरह बात कर रहे हैं। 

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस ने कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने के लिए सीमा से बाहर जा रहे हैं और अच्छे दोस्त का नारा दोहरा रहे हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में वैश्विक संगठनों को लगभग अप्रासंगिक बताया था और कहा था कि इनमें कोई सुधार नहीं बचा है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने पीएम के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा "वह (मोदी) कहते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय संगठन जिनसे भारत को बहुत लाभ हुआ है, अप्रासंगिक हो गए हैं।"

रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह डोनाल्ड ट्रंप की भाषा है। उन्होंने आगे यह भी लिखा कि यह ट्रंप ही हैं जो उन्हें अप्रासंगिक बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और अब मोदी भी अपने दोस्त का राग दोहरा रहे हैं।

रमेश ने कहा कि क्या विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व व्यापार संगठन और जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौता भारत के लिए अच्छा नहीं था। उन्होंने पूछा कि क्या संयुक्त राष्ट्र ने अपनी तमाम कमजोरियों के बावजूद विदेशों में भारतीय शांति सैनिकों के लिए अवसर प्रदान नहीं किए। 

उन्होंने आगे कहा "बहुपक्षवाद में सुधार की जरूरत है लेकिन जिस तरह से ट्रंप और मोदी बात कर रहे हैं, उसकी निंदा की जानी चाहिए।"

बीते रविवार को पीएम मोदी ने पॉडकास्ट किया था। इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की थी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा था कि वह पहले कार्यकाल की तुलना में राष्ट्रपति पद के लिए अधिक तैयार हैं।