कांग्रेस ने डेलीगेशन के लिए सरकार को भेजी थी 4 सांसदों की लिस्ट, नहीं था शशि थरूर का नाम

पिछले दिनों पार्टी लाइन के खिलाफ अपनी बयानबाजी को लेकर थरूर विवादों में रहे।  उसके बाद से पार्टी आलाकमान थरूर से बेहद नाराज चल रहा है।  पार्टी के कई नेताओं ने उनका नाम इससे बाहर रखने के लिये आलाकमान से भी कहा था।

शशि थरूर

शशि थरूर Photograph: (आईएएनएस )

नई दिल्ली: वैश्विक मंच पर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार ने ऑल पार्टी प्रतिनिधिमंडल को विदेशों में भेजने का फैसला किया है।  इस महीने के आखिरी में ये प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में जाकर भारत का पक्ष रखेगा।  इस डेलिगेशन के लिए कांग्रेस की ओर से शशि थरूर को शामिल किया गया है लेकिन कांग्रेस ने उनको इससे बाहर रखा है। 

बताया कि जिस तरह पिछले दिनों पार्टी लाइन के खिलाफ अपनी बयानबाजी को लेकर थरूर विवादों में रहे।  उसके बाद से पार्टी आलाकमान थरूर से बेहद नाराज चल रहा है।  पार्टी के कई नेताओं ने उनका नाम इससे बाहर रखने के लिये आलाकमान से भी कहा था। 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक सरकार की तरफ से थरूर को भेजे जाने की पेशकश जरूर की गई, जिस पर कांग्रेस की तरफ से फिलहाल साफ किया गया था कि कांग्रेस के सदस्यों को चुनना उसका फैसला है, जिसे पार्टी नेतृत्व तय करेगा।  और अब जो नाम दिये गए हैं उसमें शशि थरूर का नाम शामिल नहीं है। 

सरकार की ओर शामिल सदस्यों के नाम 

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में, भारत एकजुट है।  सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे, जो आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस के हमारे साझा संदेश को लेकर जाएंगे।  राजनीति से ऊपर, मतभेदों से परे राष्ट्रीय एकता का एक शक्तिशाली प्रतिबिंब।  सरकार ने कांग्रेस के शशि थरूर, बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, शरद पवार की एनसीपी से सुप्रिया सुले, एकनाथ शिंदे की शिवसेना से श्रीकांत शिंदे, डीएमके से कनीमोझी और जेडीयू से संजय कुमार झा को शामिल किया है। 

कांग्रेस ने दिए ये नाम 

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बताया, "कल सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की और पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए 4 सांसदों के नाम पेश करने को कहा. वो 4 नाम इस तरह हैं-
1. आनंद शर्मा
2. गौरव गोगोई
3. डॉ. सैयद नसीर हुसैन
4. राजा बरार

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, भारत सरकार ने हालिया घटनाओं पर देश का पक्ष रखने के लिए पांच प्रमुख देशों की यात्रा के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का जो न्योता मुझे दिया है, उससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जब बात देशहित की हो और मेरी सेवाओं की जरूरत हो, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। जय हिंद! थरूर के बयान के इतर कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि जो पार्टी की ओर से नाम दिए गए थे। उनमें थरूर का नाम नहीं हैं।  कांग्रेस ने प्रतिनिधिमंडलों के लिए अपने चार नेताओं आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के नाम सरकार को दिए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article