छत्तीसगढ़ में आज से सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मिलेगा मुफ्त और कैशलेस इलाज, जानें योजना की प्रमुख बातें

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि 'सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस इलाज योजना 2025' केंद्र सरकार की एक जनहितकारी पहल है, जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

 Shyam Bihari Jaiswal, Raipur latest news, Raipur news live, Raipur news today, Today news Raipur,Chhattisgarh road accident treatment,Ayushman Bharat hospitals,free treatment for road accident victims,Shyam Bihari Jaiswal health minister,

रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। अब राज्य में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में सड़क हादसों के शिकार लोगों को 1.5 लाख रुपये तक का मुफ्त और कैशलेस इलाज मिलेगा। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को रायपुर स्थित अपने निवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि 'सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस इलाज योजना 2025' केंद्र सरकार की एक जनहितकारी पहल है, जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, "भारत सरकार के माध्यम से एक महत्वपूर्ण योजना छत्तीसगढ़ में लागू होने जा रही है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 5 लाख रुपये का निशुल्क इलाज करते हैं। लेकिन, सड़क दुर्घटना में पीड़ित लोगों का इलाज नहीं हो पाता और इस वजह से जान चली जाती है। ऐसे में भारत सरकार की अहम योजना को हम लागू कर रहे हैं। इसके तहत सड़क दुर्घटना से प्रभावित व्यक्ति का आयुष्मान योजना से संबंध अस्पताल में डेढ़ लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज किया जाएगा। 

योजना की प्रमुख बातें

1. योजना के तहत किसी भी आयुष्मान सूचीबद्ध अस्पताल में 7 दिनों तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया गया है।

2. यदि किसी परिवार के दो सदस्य हादसे का शिकार होते हैं, तो उन्हें 3 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।

3. तीन पीड़ितों की स्थिति में 4.5 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा। अगर 4 हैं तो 6 लाख रुपये तक का इलाज किया जाएगा।

4. हर व्यक्ति पर योजना के मुताबिक डेढ़ लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

5. राज्य के सभी आयुष्मान सूचीबद्ध अस्पताल इस योजना में शामिल होंगे।

डॉक्टर और संसाधनों के अभाव वाले अस्पतालों को सख्त निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी दुर्घटना पीड़ित को ऐसे अस्पताल में ले जाया जाता है जहां जरूरी संसाधन या विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं, तो उस अस्पताल को तुरंत मरीज को अन्य सक्षम अस्पताल में रेफर कर पोर्टल पर उसकी जानकारी अपडेट करनी होगी, ताकि समय रहते विशेषज्ञ उपचार मिल सके।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत और भी अधिक सक्षम अस्पतालों — विशेषकर ट्रॉमा व पॉलीट्रॉमा यूनिट्स — को शामिल किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। इसके लिए सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर मंत्री ने कहा, हमारे पास दवा और मैनपावर की पर्याप्त तैयारी है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “राज्य सरकार ने जनता की भलाई को सर्वोपरि रखते हुए इस महत्वपूर्ण योजना को बिना किसी देरी के लागू किया है।”

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article