दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के पुरंगेल के लोहा गांव में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम नौ नक्सली मारे गए हैं। इस घटना में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को मुखबिर से नक्सलियों के बड़े जमावड़े की सूचना मिली थी। इसी आधार पर सुरक्षाबलों ने रात के अंधेरे में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
गश्त के दौरान सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने अचानक की फायरिंग
मंगलवार सुबह जब सुरक्षाबल गश्त पर थे, तभी नक्सलियों ने अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप नौ नक्सली मारे गए। मौके से एसएलआर, 303 राइफल, 315 बोर बंदूक सहित अन्य हथियार, बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।
यह मुठभेड़ किरंदुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह घटना अंदरूनी सरहदी इलाके में हुई है, जिसके कारण जवानों से ठीक से संपर्क नहीं हो पा रहा है। मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन अब तक मारे गये नक्सलियों की अंतिम संख्या स्पष्ट नहीं है।
#WATCH | Dantewada, Chhattisgarh: Gaurav Rai, Superintendent of Police Dantewada says, …A joint operation was launched by security forces and the Naxalites opened fire on the team and action was taken accordingly. After the encounter, 9 bodies of Naxalites have been recovered.… pic.twitter.com/xZOY9YDWUm
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 3, 2024
गौरव राय ने आगे बताया कि सुरक्षाबलों को नक्सलियों के बड़े जमावड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन चलाया गया था। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और आगे भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा।
घटनास्थल पर फिलहाल सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही सही आंकड़े का पता चलेगा कि कितने माओवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुरक्षाबल सर्च पर निकले थे, तो उन्हें सूचना मिली थी कि पश्चिम बस्तर डिवीजन में माओवादियों की गतिविधि है। इसके बाद मंगलवार की सुबह 10.30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई और दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलियां चलीं।
इससे पहले, 29 अगस्त को ‘एंटी नक्सल’ ऑपरेशन के तहत नारायणपुर-कांकेर सीमा पर नक्सलियों और पुलिस के बीच एक मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था। यह मुठभेड़ नारायणपुर-कांकेर सीमा पर हुई थी, जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया था और तीन नक्सलियों को मार गिराया था।
#WATCH | Bastar, Chhattisgarh: On the killing of 9 naxals in a fire exchange between security forces & naxals, IG Bastar P Sundarraj says, “On the information of the presence of Naxalites at the border area of Dantewada and Bijapur, teams were sent. An encounter broke down at… pic.twitter.com/EoogbEKgda
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 3, 2024
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा, 2024 के मानसून के दौरान पिछले 2-3 महीनों में 35 से ज्यादा माओवादी मारे गए हैं। बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां भी हुई हैं। इस कार्रवाई की वजह से उनमें से बहुत से ने आत्मसमर्पण भी किया है।
–आईएएनएस इनपुट के साथ