रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 28 साल के एक पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुकेश का शव एक ठेकेदार से जुड़े परिसर में बने सेप्टिक टैंक में पाया गया। सामने आई जानकारी के अनुसार मुकेश ने हाल ही में इस ठेकेदार के कथित भ्रष्टाचार को उजागर करती एक स्टोरी की थी। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेने की बात कही है। हालांकि, इनका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।
मुकेश स्वतंत्र पत्रकार थे। वे बस्तर इलाके से एनडीटीवी के लिए ग्राउंड रिपोर्टिंग कर चुके हैं। साथ ही उनका ‘बस्तर जंक्शन’ नाम से अपना एक यूट्यूब चैनल भी था। मुकेश की मौत की बात सामने आने के बाद राज्य में कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।
वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर दुख जताया है। मुकेश ने अप्रैल 2021 में सीआरपीएफ कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास की रिहाई में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिन्हें माओवादियों ने बंदी बना लिया था। मुकेश मध्यस्थता टीम का अहम हिस्सा थे।
भ्रष्टाचार को उजागर करने को लेकर हुई पत्रकार की हत्या?
मुकेश 1 जनवरी की रात से लापता थे। मुकेश ने हाल ही में बस्तर में 120 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना में कथित अनियमितताओं को उजागर करते हुए ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के खिलाफ स्टोरी थी। इस खुलासे के बाद सरकार ने ठेकेदार के खिलाफ जांच शुरू करने की बात कही थी।
पुलिस ने बताया कि उस ठेकेदार के चचेरे भाई का फोन आने के बाद मुकेश उनसे मिलने गया था। मुकेश ने रायपुर में एक अन्य पत्रकार को भी उस कॉल की जानकारी दी थी और बताया था कि ठेकेदार का भाई उससे मिलना चाहता है।
पुलिस ने कहा कि 1 जनवरी की रात 12.30 बजे के करीब मुकेश का फोन बंद हो गया था। इस बीच मुकेश के भाई युकेश ने अपने भाई के वापस न लौटने पर 2 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। युकेश भी पत्रकार हैं। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद लापता पत्रकार का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
सुरेश चंद्राकर के घर के पास मिली मोबाइल की आखिरी लोकेशन
जांच के दौरान मुकेश का अंतिम मोबाइल लोकेशन चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के घर के पास पाया गया। पुलिस को यहां घर के परिसर में एक सेप्टिक टैंक मिला जिसे हाल ही में ताजा कंक्रीट से सील किया गया था।
पुलिस ने इसके बाद शक होने पर टैंक को तोड़ा, जहां से मुकेश का शव बरामद हुआ। मुकेश के सिर और पीठ पर चोट के कई निशान थे। पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र यादव ने कहा कि सुरेश चंद्राकर सहित कई लोगों से पूछताछ की जा रही है, ‘क्योंकि शव उनके परिसर में पाया गया था।’
अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या मुकेश की मौत का संबंध उन हालिया स्टोरी से है, जिन पर उन्होंने काम किया था और जो सुरेश चंद्राकर के खिलाफ थे।
कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद राज्य में सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ की कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है और अपराधियों को हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने मुकेश चंद्राकर की हत्या के तार कांग्रेस नेता से जुड़े होने का दावा किया है।
भाजपा छत्तीसगढ़ ने एक्स पर कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट साझा किया। पोस्ट में आरोपी ठेकेदार की तस्वीर कांग्रेस नेताओं के साथ दिखाई गई हैं। आरोप लगाया गया है कि मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से घनिष्ठता है। दूसरी ओर कांग्रेस ने लिखा कि BJP के जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।
“कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर!!”
घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों… ज़रा अपने गिरेबाँ पर झांककर देखो, क्या जल्दबाज़ी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है!!
बीजापुर के युवा पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का मुख्य आरोपी… https://t.co/VfYnOuB5YE pic.twitter.com/yfkb0soYg5
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 3, 2025
वहीं, पूरी घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी सजा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
कौन है सुरेश चंद्राकर, जो आरोपो के घेरे में हैं?
सुरेश चंद्राकर की गिनती छत्तीसगढ़ में सरकारी निर्माण कार्यों और माइनिंग से जुड़े बड़े ठेकेदारों में होती है। वे मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राज्य उपाध्यक्ष भी हैं। पार्टी ने कुछ महीने पहले हुए महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में सुरेश चंद्राकर को नवापुर विधानसभा का आब्जर्वर भी बनाया था।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार सुरेश चंद्राकर 2021 में अपनी शादी शादी को लेकर भी खूब चर्चा में थे। उन्होंने होने वाली पत्नी के लिए ससुराल तक आने के लिए निजी हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया था। इसके अलावा नाच-गाने के लिए रूस से डांसर्स के दल को बुलाया गया था।