छत्तीसगढ़: एडवांस सैलरी मांगने पर फैक्ट्री मालिक ने मजदूर भाइयों को बेरहमी से पीटा, दिए बिजली के झटके, नाखून तक उखाड़े

फैक्ट्री मालिक द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद दोनों मजदूर किसी तरह वहां से भाग निकले और अपने गांव भीलवाड़ा पहुंचकर गुलाबपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Chhattisgarh News, Korba News, electric shock, दलित मजदूर, कोरबा दलितों पर अत्याचार, एडवांस मांगने पर प्रताड़ित किया गया.

Photograph: (X/Screengrab)

रायपुरः छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूरों को मालिक और उसके साथी द्वारा बेरहमी से प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। इन मजदूरों पर चोरी का आरोप लगाकर उन्हें न केवल नंगा कर बिजली के झटके दिए गए, बल्कि उनके नाखून तक उखाड़ दिए गए। यह अमानवीय घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी एक वीडियो के जरिए सामने आई है।

पीड़ितों की पहचान राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले अभिषेक भामभी और विनोद भामभी के रूप में हुई है। दोनों को एक ठेकेदार के जरिए खपराभट्टी इलाके में स्थित छोटू गुर्जर की आइसक्रीम फैक्ट्री में काम पर लगाया गया था। यह इलाका सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

फैक्ट्री मालिक ने पीड़ितों पर चोरी का लगाया आरोप

पुलिस के अनुसार, 14 अप्रैल को फैक्ट्री मालिक छोटू गुर्जर और उसके सहयोगी मुकेश शर्मा ने दोनों मजदूरों पर चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा गया, बिजली के झटके दिए गए और नाखून तक उखाड़ दिए गए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अर्धनग्न व्यक्ति को रस्सी से बांधकर बिजली का करंट दिया जा रहा है और बुरी तरह पीटा जा रहा है।

गंभीर रूप से प्रताड़ित किए जाने के बाद दोनों मजदूर किसी तरह वहां से भाग निकले और अपने गांव भीलवाड़ा पहुंचकर गुलाबपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। राजस्थान पुलिस ने 'जीरो एफआईआर' दर्ज कर यह मामला कोरबा पुलिस को स्थानांतरित कर दिया, जिसके बाद सिविल लाइंस थाना कोरबा में शुक्रवार को केस दर्ज किया गया।

एडवांस सैलरी मांगने पर मालिक ने पीटाः पीड़ित

पीड़ित अभिषेक भामभी ने बताया कि उसने वाहन की फिटिंग के लिए मालिक से 20,000 रुपये एडवांस मांगा था। जब मालिक ने पैसे देने से इनकार किया तो उसने नौकरी छोड़ने की इच्छा जताई। इसी बात से नाराज होकर मालिक ने उसे और उसके साथी को बेरहमी से प्रताड़ित किया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी प्रमोद डाडसेना ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article