छत्तीसगढ़: सुकमा में 10 नक्सली ढेर, इंसास राइफल, एके-47 और एसएलआर जैसे हथियार बरामद

सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को शुक्रवार को मार गिराया। मुठभेड़ सुबह भेज्जी पुलिस थाने के अंतर्गत एक जंगल में शुरू हुई। तलाशी अभियान जारी है।

छत्तीसगढ़: सुकमा में 10 नक्सली ढेर, इंसास राइफल, एके-47 और एसएलआर जैसे हथियार बरामद

Udupi: Anti-Naxal Force (ANF) personnel at the site where a noted Naxal leader, Vikram Gowda, was killed during an encounter at Kabbinale in Hebri taluk, Udupi, on Tuesday, November 19, 2024. (Photo: IANS)

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया। क्षेत्र के घने जंगलों में हुई इस मुठभेड़ में इंसास राइफल, एके-47 और एक एसएलआर समेत कई हथियार बरामद हुए। पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान अन्य हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह भेज्जी पुलिस थाने के अंतर्गत एक जंगल में शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

नक्सलियों के मुठभेड़ पर क्या बोले छत्तीसगढ़ के सीएम?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।"

वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हमारे सुरक्षाबलों के जवान लगातार बस्तर को नक्सली मुक्त करने के लिए बहादुरी से कम कर रहे हैं। इस सफलता के लिए मैं सुरक्षा बल के जवानों को बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। हमारे जवान ऐसे क्षेत्र में जा रहे हैं, जहां जाने की कल्पना नहीं की जा सकती। मैं सुरक्षा बल के जवानों की बहादुरी को नमन करता हूं। डबल इंजन की सरकार बस्तर की जनता की इच्छा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी बहादुरी और कुशलता से काम कर रही है और उन्हें लगातार सफलता मिल रही है। इस सफलता के लिए मैं सुरक्षा बल के जवानों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

बस्तर के महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने पुष्टि की है कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है और 10 शव बरामद कर लिए गए हैं। इस साल जनवरी से अब तक कम से कम 257 नक्सली मारे गए हैं, जबकि 861 गिरफ्तार किए गए और 789 ने आत्मसमर्पण किया है।

(इस स्टोरी की हेडलाइन को छोड़ और कोई हिस्सा ‘बोले भारत’ टीम द्वारा संपादित नहीं किया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article