छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, दो जवानों की मौत

यह मुठभेड़ सुबह के समय इंद्रावती नेशनल पार्क के घने जंगलों में हुई, जब सुरक्षाबलों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान चला रहा था। अधिकारियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

नक्सलवाद, नक्सली ढेर, 7 naxali killed, 7 naxali killed in Chhattisgarh, Chhattisgarh, encounter, India news, indianews, latest india news,Madhya Pradesh, naxal, Naxal Encounter in Chhattisgarh,

रायपुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई जिसमें 31 नक्सली मारे गए। हालांकि इस दौरान दो जवान भी शहीद हो गए और दो जख्मी हो गए। इसकी पुष्टि डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने की है। यह मुठभेड़ सुबह के समय इंद्रावती नेशनल पार्क के घने जंगलों में हुई, जब सुरक्षाबलों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान चला रहा था। स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर में जवानों के शहीद होने की सूचना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा राज्य नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा।

जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगाः सीएम विष्णुदेव

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट में लिखा, ''बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में 2 जवान शहीद एवं 2 जवान के घायल होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है। जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।''

सीएम विष्णुदेव साय ने आगे लिखा,''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा। इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीजापुर के उस क्षेत्र में जिसमें नेशनल पार्क है, उसको नक्सलियों का आरामगाह कहा जाता था। वहां उसकी मांद में घुसकर 650 से अधिक सुरक्षाबलों के जवानों ने विभिन्न दिशाओं से घेरकर अनेक दिनों के ऑपरेशन के बाद 31 नक्सलियों को ढेर किया है।

इससे पहले 8 नक्सली मारे गए थे

इससे पहले एक फरवरी को बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से आठ नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। साथ ही, सुरक्षाबलों ने इंसास राइफल, बीजीएल लॉन्चर सहित कई हथियार बरामद किए थे।

31 जनवरी को बीजापुर में थाना गंगालूर क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस 222 वाहिनी की संयुक्त टीम को पश्चिम बस्तर डिवीजन के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के नक्सलियों के मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था। अभियान के दौरान सुबह करीब 8:30 बजे से कोरचोली-तोड़का के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

डीआरजी बीजापुर, जिला पुलिस बल उसूर, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार नक्सलियों में आठ नक्सली ऐसे थे, जिनके ऊपर 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article