धर्मांतरण के दबाव में खुदकुशी! छत्तीसगढ़ में युवक की आत्महत्या पर अब तक क्या बातें सामने आई हैं?

यह पूरा मामला बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र का है। युवक ने पुलिस को लिखे एक शिकायत पत्र में कहा था कि उसकी पत्नी ने ईसाई धर्म अपना लिया है।

एडिट
suicide case due to pressure of alleged conversion in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कथित धर्मांतरण के दबाव में खुदकुशी का मामला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बालोद में पत्नी के कथित धर्मांतरण और उसकी प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक की आत्महत्या का मामला चर्चा में है। युवक ने मरने से पहले थाने में एक शिकायत पत्र भी लिखा था। पुलिस ने हालांकि धर्मांतरण से जुड़े आरोपों का खंडन किया है और घरेलू विवाद बताया है। दूसरी ओर पूरा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विश्व हिन्दु परिषद (वीएचपी) ने चेतावनी दी है कि सही कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। यह पूरा मामला क्या है, विस्तार से समझते हैं।

पत्नी पर प्रताड़ना और धर्मांतरण के दबाव का आरोप

यह पूरा मामला बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र का है। आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान गजेंद्र उर्फ सूरज देवांगन (35 साल) के रूप में हुई है। युवक ने मरने से पहले थाने को लिखे शिकायत में कहा था, 'मेरी पत्नी राकेश्वरी देवांगन अक्सर विवाद करती है और बच्चों को छोड़कर मायके चली जाती है। वो ईसाई धर्म अपना चुकी है। इसे लेकर मुझे आपत्ति है। उचित कार्रवाई की जाए।'

इसके अलावा ऐसी भी बातें सामने आई हैं कि युवक के ससुराल पक्ष वाले उस पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे थे। युवक ने सुसाइड से पहले अपने कमरे की दीवार पर भी प्रताड़ित होने का जिक्र किया था। सूरज ने अपनी पत्नी, सास और ससुर पर आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने पूरे मामले पर क्या कहा है?

पुलिस विभाग के अनुविभागीय अधिकारी देवांश राठौर ने धर्मांतरण से जुड़े आरोपों पर फिलहाल जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अभी इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि कोई शख्स सूरज को 50 हजार रुपए के लिए परेशान कर रहा था। पुलिस के अनुसार इस बात का जिक्र युवक ने दीवार पर लिखे सुसाइड नोट में भी किया है।

पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में पारिवारिक कारणों का उल्लेख किया गया है। पुलिस ने कहा कि अभी जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। धर्मांतरण के आरोप और थाने में दिए आवेदन के सवाल पर पुलिस ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी ने भी लिखित आवेदन दिया था जिसमें युवक पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया था। पत्नी ने अपने आवेदन में बताया था कि चूकी वह प्रभु यीशू में विश्वास करती है, इस बात को लेकर भी इनमें झगड़ा होता था। पुलिस के अनुसार पत्नी ने ये भी कहा कि पति द्वारा बार-बार मरने की धमकी दी जा रही है, इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है।

वीएचपी ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस पूरे मुद्दे पर पूरे मामले को लेकर विश्व हिन्दु परिषद सक्रिय हो गई है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार वीएचपी के जिला संयोजक बलराम गुप्ता ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है और थाना प्रभारी से भी बात की गई है। बलराम गुप्ता ने कहा कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

वैसे बताते चलें कि करीब दो हफ्ते पहले धमतरी जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। नीलेश साहू नाम के एक युवक ने अपने पत्नी और ससुराल पक्ष के द्वारा जबर्दस्ती धर्मांतरण के लिए मजबूर करने के आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article