छत्तीसगढ़: बीजापुर में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर

मुठभेड़ बीजापुर के पुजारी कांकेर, मारुरबाका और तेलंगाना सीमा से सटे इलाकों में हुई।

एडिट
Churachandpur : Indian Army recovers a significant quantities of arms, ammunition and other war-like stores

प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS)

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए हैं। हालांकि, अधिकारियों द्वारा इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस मुठभेड़ के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं, जिनमें एसएलआर और अन्य खतरनाक हथियार शामिल हैं।

यह मुठभेड़ बीजापुर के पुजारी कांकेर, मारुरबाका और तेलंगाना सीमा से सटे इलाकों में हुई। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे डीआरजी बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा की संयुक्त टीम, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।

माओवादियों की मौजूदगी की मिली थी जानकारी

सुरक्षाबलों ने माओवादियों के बड़े कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम के साथ यह ऑपरेशन शुरू किया था।

बीजापुर जिले में गुरुवार को ही नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के दो कमांडो घायल हो गए। यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र में तड़के उस समय हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम क्षेत्र में एक अभियान पर निकली थी। इस टीम में केरिपु की 229वीं बटालियन और कोबरा की 206वीं बटालियन के जवान शामिल थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जवान अनजाने में प्रेशर आईईडी के संपर्क में आ गए, जिससे विस्फोट हुआ और दोनों घायल हो गए।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article