हरप्रीत कौर बबला बनीं चंडीगढ़ की मेयर Photograph: (एक्स )
चंडीगढ़ मेयर चुनावः हरप्रीत कौर बबला ने मेयर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई है। हरप्रीत ने आप-कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी प्रेमलता को दो वोटों से मात दी है। हालांकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी प्रेमलता को 3 वोट ज्यादा मिले लेकिन गठबंधन पक्ष के 3 क्रास वोट होने के चलते भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की। चुनाव में 36 लोगों ने वोट किए थे जिसमें 19 भाजपा के पक्ष में और 17 आप-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में आए।
इससे पहले हरप्रीत 3 बार पार्षद का चुनाव भी जीत चुकी हैं। भाजपा के पास 16 पार्षद ही थे लेकिन आप-कांग्रेस के तीन पार्षदों की क्रास वोटिंग के चलते भाजपा ने जीत दर्ज की। हरप्रीत के जीत दर्ज करने के बाद भाजपा पार्षदों ने बीजेपी के पक्ष में नारेबाजी की।
मेयर की कुर्सी ग्रहण करते हुए हरप्रीत ने भाजपा के नेतृत्व और पार्टी के पार्षदों का धन्यवाद व्यक्त किया। इसके साथ ही चुनाव कराने में शामिल सभी वरिष्ठ अधिकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया।
वहीं सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए कांग्रेस के जसबीर सिंह बंटी ने जीत दर्ज की।
बीते साल हुआ था विवाद
चंडीगढ़ में मेयर पद के लिए बीते साल चुनाव हुआ था। हालांकि, यह चुनाव काफी विवादों में घिरा रहा और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव अधिकारी अनिल मसील द्वारा घोषित किए गए चुनाव परिणाम को पलट दिया था। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने अनिल मसीह के आचरण पर भी टिप्पणी की थी। अनिल मसीह पर आरोप था कि उन्होंने आप-कांग्रेस के आठ पार्षदों के वोट अमान्य करार दिए थे। इस वजह से बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।
आप नेता कुलदीप कुमार ने मेयर चुनाव निष्पक्ष रूप से कराए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने यह भी मांग की थी कि चुनाव को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज को पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाए। कुलदीप द्वारा दायर की गई याचिका के करीब एक साल बाद चुनाव संपन्न हुआ।