चंडीगढ़ः संयुक्त किसान मोर्चा यानी एसकेएम के 'चंडीगढ़ चलो' मार्च के बीच यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रमुख सड़कों पर यातायात नियमों की रूपरेखा तैयार की गई है।
पुलिस के मुताबिक, कुछ प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा। प्रभावित मार्गों में जीरकपुर बैरियर, फैदान बैरियर, जेल रोड, मट्टूर बैरियर, कझेरी चौक , फर्नीचर बाजार, बधेरी बैरियर, पल्सोरा बैरियर, नया गांव बैरियर और मुल्लानपुर बैरियर मार्ग प्रभावित रहेंगे।
पुलिस ने यात्रियों को दी सलाह
चंडीगढ़ पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे असुविधा से बचने के लिए अलग मार्गों से रास्ता तय करें। वहीं चिकित्सा और आवश्यक सेवाओं की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने के लिए आपातकालीन वाहनों को सुविधा प्रदान की जाएगी।
चंडीगढ़ पुलिस ने एक्स पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी है। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि वास्तविक समय और ट्रैफिक से अपडेटेड रहने के लिए चंडीगढ़ पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल का अनुसरण करने को कहा गया है।
#TrafficAdvisory #TrafficAlert:-
— Chandigarh Traffic Police (@trafficchd) March 5, 2025
In view of special arrangements, traffic movement on certain roads in Chandigarh will be regulated on 05.03.2025 to ensure smooth vehicular flow and public safety. Zirakpur Barrier, Faidan Barrier
Dividing road of Sector 48/49, Sector 49/50, pic.twitter.com/XdwxdBUxuG
पुलिस अधिकारियों ने लोगों से यातायात व्यवस्था में बाधा न बनने और सहयोग की अपील की है। चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कंवरदीप कौर ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों को चंडीगढ़ में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई है।
एसएसपी ने कहा "इस दौरान, हमने कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है। चंडीगढ़ के विभिन्न स्थानों पर 3,500 पुलिस की तैनाती की गई है। "
एसकेएम के बैनर तले कई किसान संगठनों ने चंडीगढ़ चलो मार्च का आह्वान किया है। इससे पहले सोमवार को किसान नेताओं और सीएम भगवंत मान के बीच मुलाकात हुई थी। हालांकि किसानों की तरफ से कहा गया कि सीएम मान बैठक के बीच से ही उठकर चले गए।