Photograph: (X)
पटनाः बिहार की राजधानी पटना स्थित पारस अस्पताल में उपचाराधीन कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस के हाथ कुछ तस्वीरें लगी हैं। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज से कुछ तस्वीरें प्राप्त की गई हैं।
सीसीटीवी फुटेज में तीन हमलावर बाइक पर सवार दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक हमलावर हाथ में बंदूक लहराते हुए, हवा में हथियार उठाकर खुशी जाहिर करता नजर आता है। इसके कुछ ही क्षण बाद एक दूसरी बाइक भी वहां से गुजरती है, जिस पर तीन और व्यक्ति सवार हैं। इन्हें वारदात के समय पारस अस्पताल में देखा गया था।
पुलिस के मुताबिक, यह तस्वीर शायद वारदात को अंजाम देने के बाद की है। पुलिस ने बताया कि अभी वो इस मामले की गहराई से जांच करने के लिए अन्य सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, ताकि मामले के संबंध में अन्य जानकारी जुटाई जा सके।
हत्याकांड को लेकर अब तक क्या पता चला?
इस घटना में संलिप्त मुख्य अपराधी की पहचान तौसीफ बादशाह के रूप में हुई है, जो फुलवारी शरीफ का रहने वाला है। वह पेशे से कॉन्ट्रैक्ट किलर है। इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए भी कई इलाकों में छापेमारी जारी है।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तौसीफ ने अपनी पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया या किसी ने उसे ऐसा करने के लिए सुपारी दी थी। इसके अलावा, तौसीफ पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या तौसीफ उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में शूटर की व्यवस्था करता था।
तौसीफ के अलावा इसमें आकिब मलिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह भी शामिल है। केंद्रीय क्षेत्र (पटना) के आईजी जितेंद्र राणा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस मामले में सभी छह हमलावरों की पहचान हो चुकी है। उन्होंने बताया, “आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। सभी की पहचान कर ली गई है। पटना और बक्सर में अब तक छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।”
इलाज के लिए भागलपुर जेल से पटना लाया गया था चंदन मिश्रा
बता दें कि पटना के पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की 17 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में 5 शूटर्स दिखे थे। इन्हें तौसीफ बादशाह लीड कर रहा था। बक्सर जेल में सजा काट रहा चंदन मिश्रा कुछ समय पहले भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया था। यहीं से वह इलाज के लिए 21 दिन की पैरोल पर पटना लाया गया था।
चंदन पर भी हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे। उसे करीब पांच से छह हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इनमें से एक को पुलिस ने मौके से ही हिरासत में ले लिया था।
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने घटना के बाद बताया, चंदन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। दूसरी गैंग के बदमाशों ने आकर उसे गोली मार दी। हम विरोधी गैंग के सदस्यों की पहचान कर रहे हैं। शूटर्स की तस्वीरें हमारे पास हैं।” कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सभी आरोपियों के लोकेशन के आधार पर उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
पारस अस्पताल में हुई यह वारदात ऐसे समय पर हुई है जब राज्य में लगातार हत्याओं की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले सप्ताह शेखपुरा में बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उससे पहले बिहार के व्यापारी गोपाल खेमका की भी उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ