चंदन मिश्रा हत्याकांडः ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिसकर्मी निलंबित

निलंबित किए गए कर्मियों में एक अवर निरीक्षक, दो सहायक अवर निरीक्षक और दो सिपाही शामिल हैं। सभी पर कर्तव्य में घोर लापरवाही और अपराध नियंत्रण में विफलता के आरोप हैं।

chandan mishra murder, bihar, patna news,

सीसीटीवी फुटेज और मानवीय सूचनाओं के आधार पर तीन मुख्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में इलाजरत एक विचाराधीन बंदी की गोली मारकर हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

निलंबित किए गए कर्मियों में एक अवर निरीक्षक, दो सहायक अवर निरीक्षक और दो सिपाही शामिल हैं। सभी पर कर्तव्य में घोर लापरवाही और अपराध नियंत्रण में विफलता के आरोप हैं।

घटना 17 जुलाई की है, जब जेल में बंद विचाराधीन कैदी चंदन मिश्रा को तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल परिसर में ही हथियारबंद हमलावरों ने घुसकर चंदन को गोलियों से भून डाला और मौके से फरार हो गए।

ये भी पढ़ेंः चंदन मिश्रा हत्याकांड: घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर जश्न मनाते दिखे शूटर्स, नया CCTV फुटेज सामने आया

इस हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमलावरों को खुलेआम अस्पताल में घुसते, गोलीबारी करते और भागते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि उसके विरोधी गुट के बदमाशों ने अस्पताल पहुंचकर चंदन की हत्या कराई है। इस घटना को लेकर बिहार पुलिस की खूब फजीहत हुई है।

पुलिस के अनुसार, तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और मानवीय सूचनाओं के आधार पर तीन मुख्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है। इनके खिलाफ इश्तेहार जारी कर दिया गया है और गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। साथ ही, अपराधियों की मदद करने वाले अन्य सहयोगियों की भी पहचान हो गई है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article