3000 वाहनों को ले जा रहा मालवाहक जहाज आग लगने के बाद प्रशांत महासागर में डूबा

3000 इलेक्ट्रिक और ऑटोमोबाइल वाहनों को ले जा रहा मालवाहक विमान प्रशांत महासागर में डूब गया। इस जहाज में 3 जून को आग लगी थी। जहाज मैक्सिको जा रहा था।

cargo ship sinks in pacific ocean after caught fire carrying 3000 vehicles

प्रशांत महासागर में डूबा मालवाहक जहाज Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्लीः उत्तरी प्रशांत महासागर में वाहनों को ले जा रहा मालवाहक जहाज डूब गया। इस जहाज में कुछ हफ्तों पहले आग लगी थी। इस जहाज में ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक वाहन मौजूद थे। यह मालवाहक जहाज मैक्सिको जा रहा था। 

मॉर्निंग मिडास नाम के इस जहाज में 3,000 वाहन थे। इसमें से 800 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स थे। मैक्सिको में जाने के दौरान इसमें आग लग गई थी जिसके बाद चालक ने इसे छोड़ दिया था, जिसे बुझाया नहीं जा सका। 

जोडिएक मैरिटाइम करती है इसका प्रबंधन

इस जहाज की प्रबंधन कंपनी जोडिएक मैरिटाइम है जो लंदन में स्थित है। कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि मालवाहक जहाज अलास्का में अलेउटियन द्वीप के पास अंतर्राष्ट्रीय जल में डूब गया। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, आग की लपटों के कारण हुए नुकसान, खराब मौसम और पानी के रिसाव के कारण मॉर्निंग मिडास जमीन से 415 मील दूर 16,404 फीट गहराई में डूब गया। 

इसके डूबने के बाद अमेरिका अमेरिकी तटरक्षक बलों के प्रवक्ता ने कहा कि घटना के बाद कोई दिखाई देने वाला प्रदूषण नहीं था। अधिकारी कैमरन स्नेल ने कहा कि अमेरिकी तट रक्षक के पास प्रदूषण के किसी भी तरह के संकेत दिखाई देने पर प्रतिक्रिया देने के लिए वर्तमान में जहाज तैयार है। 

क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण के लिए उपकरण ले जाने वाले दो बचाव टग को तैनात किया गया है। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, जहाज की प्रबंधन कंपनी जोडिएक मैरिटाइम भी एक अतिरिक्त प्रदूषण नियंत्रण वाहन भेजेगी।

तीन हफ्ते पहले लगी थी आग 

इसी महीने तीन जून को 600 फीट के मालवाहक जहाज में आग लग गई। जब जहाज में आग लग गई थी तो यह अलास्का तट से 300 मील की दूरी पर था। आग लगने के बाद जहाज ने आपातकालीन सूचना भेजी थी जिसके बाद में अमेरिकी तट रक्षक ने इस पर प्रतिक्रिया दी। 

तट रक्षक बलों ने पुष्टि की थी कि कोई घायल नहीं हुआ है। इस जहाज में 22 लोग सवार थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। तटरक्षक ने आग बुझाने के लिए एयरक्रू और एक कटर जहाज भेजा था। हालांकि, जब इससे आग पर काबू नहीं पाया गया तो बचाव दल को भेजा गया। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article