नई दिल्ली: बजट-2025 पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा क्षेत्र के लिए कई अहम ऐलान शनिवार को किए। उन्होंने कहा कि देश भर के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने आईआईटी के विस्तार का भी प्रस्ताव बजट में रखा। सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अपना लगातार आठवां केंद्रीय बजट पेश करते हुए यह ऐलान किया।

वित्त मंत्री ने कहा कि भारतनेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सेकेंडरी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी। 

सीतारमण ने कहा, 'जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में 50,000 'अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं' स्थापित की जाएंगी। हम छात्रों को उनकी भाषा में विषयों को समझने में मदद करने के लिए ''भारतीय भाषा पुस्तक योजना'' लागू करने का प्रस्ताव करते हैं। सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।'

IIT के विस्तार का ऐलान

वित्त मंत्री ने आईआईटी के विस्तार की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, 'पिछले 10 वर्षों में 23 आईआईटी में छात्रों की संख्या 100% बढ़ी है।' निर्मला सीतारमण ने कहा, '2014 के बाद बनाए गए 5 आईआईटी में 6,500 छात्रों के लिए अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा।' 

निर्मला सीतारमण ने अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता के साथ पांच राष्ट्रीय कौशल केंद्र स्थापित करने की योजना का भी प्रस्ताव रखा।

निर्मला सीतारमण ने कहा, 'कौशल और उच्च स्तरीय शिक्षा में निवेश 'मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' विनिर्माण के लिए आवश्यक है, युवाओं को कौशल से लैस करने के लिए वैश्विक विशेषज्ञता और साझेदारी के साथ 5 नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्किलिंग की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, 2014 के बाद से आरंभ किए गए पांच आईआईटी में 6500 अतिरिक्त छात्रों को शिक्षा सुविधा देने के लिए एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा।'

मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़ाने की घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025 पेश करते हुए मेडिकल कॉलेजों में सीटों को बढ़ाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, 'अगले साल मेडिकल कॉलेजों में दस हजार अतिरिक्त सीटें जोड़ी जाएंगी और अगले पांच वर्षों में 75,000 सीटें जोड़ी जाएंगी।'

वित्त मंत्री ने कहा कि500 करोड़ रुपये के व्यय के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर एजुकेशन की स्थापना की जाएगी। निर्मला सीतारमण ने अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्र स्थापित किरने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 200 केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

बता दें कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ती हुई और बड़ी है। हमने पिछले 10 सालों में दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा, "हमारा फोकस 'ज्ञान' (GYAN) यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति पर है। इसके साथ ही स्वास्थ्य, मैन्युफैक्चरिंग और मेकिंग इंडिया, रोजगार और इनोवेशन पर हमारा ध्यान केंद्रित है। साथ ही कृषि और निर्यात पर हम काम कर रहे हैं, हमारा उद्देश्य विकसित भारत बनाने पर है। पीएम मोदी के नेतृत्व में इकोनॉमी को गति देंगे। ये विकसित भारत का बजट है।'

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)