श्रीनगरः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान गलती से पाकिस्तानी सीमा में घुस गया। इसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने जवान को हिरासत में ले लिया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से इसकी पुष्टि की। 

यह घटना बुधवार की बताई जा रही है जब बीएसएफ का एक जवान गलती से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान में प्रवेश कर गया। बीएसएफ के जवान पीके सिंह 182वीं बटालियन का हिस्सा हैं। इस घटना के दौरान वह भारत-पाक सीमा के पास खेतों के पास ड्यूटी पर थे। नियमित गतिविधि के दौरान वह अचानक से सीमा पार कर पाकिस्तान की सीमा में चले गए। फिरोजपुर सीमा पार पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 

छाया की तलाश में थे पीके सिंह

इस दौरान सिंह वर्दी में थे और उन्होंने सर्विस राइफल ले रखी थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पीके सिंह के साथ किसान भी थे। जब वह छाया की तलाश में आगे बढ़े तो पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 

सिंह को हिरासत में लिए जाने के बाद भारत और पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने मामले को सुलझाने और सैनिक की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मीटिंग शुरू की। 

बातचीत अभी जारी है लेकिन जवान अभी भी हिरासत में हैं। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि जवान की सुरक्षा और जल्द वापसी के लिए प्रयास जारी हैं। 

सैन्य प्रोटोकॉल से हल होते हैं मसले

सैनिकों या नागरिकों द्वारा इस तरह अनजाने में सीमा पार करना असामान्य नहीं है और आमतौर पर स्थापित सैन्य प्रोटोकॉल के माध्यम से हल किया जाता है। बंदियों को आमतौर पर प्रक्रियात्मक फ्लैग मीटिंग के बाद वापस भेज दिया जाता है।

यह घटना उस समय पर हुई है जब बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव जारी है। भारत की तरफ से कूछ कूटनीतिक कदम उठाए गए हैं। जिसमें 1960 में हुई सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से समाप्त कर दिया गया है।