कोलकाताः भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद के बीच चार अप्रैल को चुनाव आयोग में हुए कथित विवाद के मुद्दे को उठाया।

इसके साथ ही मालवीय ने यह भी दावा किया कि दोनों नेताओं के बीच यह विवाद व्हाट्सएप ग्रुप पर भी बढ़ गया। इस विवाद में एक "बहुमुखी अंतर्राष्ट्रीय महिला" का भी जिक्र है जिससे यह नाटक और फैल गया। 

मालवीय ने एक्स पर किया पोस्ट

मालवीय ने इस विषय पर सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा कि तृणमूल कांग्रेस के दो सांसद के बीच चुनाव आयोग मुख्यालय में गर्मागर्मी बढ़ गई जब वे एक ज्ञापन सौंपने गए थे। अमित मालवीय की एक्स पोस्ट के मुताबिक, "ऐसा प्रतीत होता है कि पार्टी ने अपने सांसदों को निर्देश दिया था कि वे चुनाव आयोग के पास जाने से पहले ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए संसद कार्यालय में इकट्ठा हो। " 

पार्टी के इस मुद्दे पर कथित तौर पर अन्य सांसद नाराज हो गए जिसके कारण आपस में बहस शुरू हो गई। इसके बचाव के लिए पुलिस हस्तक्षेप की आवश्यकता भी पड़ी। 

अमित मालवीय ने यह भी दावा किया कि यह मामला पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी तक पहुंच गया, जिन्होंने दोनों सांसदों को पद से हटने का निर्देश दिया। हालांकि मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। मालवीय ने कथित तौर पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के व्हाट्सऐप ग्रुप के स्क्रीनशॉट शेयर किए जिसमें दिखाया गया कि दोनों नेताओं के बीच आनलाइन विवाद जारी रहा और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। 

मालवीय द्वारा शेयर किए गए इस स्क्रीनशॉट में कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद के बीच झगड़ा बढ़ गया। इसके बाद उसमें एक व्यक्तिगत मोड़ दिखाई देता है। 

इसमें देखा जा सकता है बनर्जी ने कीर्ति आजाद पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि आज मैं उस व्यक्ति का धन्यवाद करता हूं जिसने बहुमुखी अंतर्राष्ट्रीय महिला की सुंदर गतिविधियों का उद्घाटन किया। 

इसके बाद आजाद ने भी बनर्जी पर व्यक्तिगत हमला किया। वहीं, इन सबके बीच मालवीय ने सवाल पूछा कि सवाल अब भी बना हुआ है कि बहुमुखी अंतर्राष्ट्रीय महिला कौन है?