'वो PAK से ऑर्डर ले रही', कांग्रेस के पीएम मोदी को ‘गायब’ दिखाने पर बीजेपी का पलटवार

भाजपा ने कांग्रेस पर पाकिस्तान से ऑर्डर लेने का आरोप लगाया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "कांग्रेस पार्टी अपने ऑर्डर्स पाकिस्तान से ले रही है।

कांग्रेस का ट्वीट

कांग्रेस का ट्वीट Photograph: (सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर फोटो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को ‘गायब’ दिखाए जाने पर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस पर पाकिस्तान से ऑर्डर लेने का आरोप लगाया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "कांग्रेस पार्टी अपने ऑर्डर्स पाकिस्तान से ले रही है। आज कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के आतंकवाद की टूल किट बन चुकी है। उनके पोस्ट (ट्वीट) पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी कमेंट करते हैं और इसे रिपोस्ट करते हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के डीप स्टेट आतंकवाद के बीच जुगलबंदी चल रही है।"

भाजपा ने कहा- एंटी नेशनल पार्टी हुई एक्सपोज 

उन्होंने आगे कहा, "सिद्धारमैया भारत से ज्यादा पाकिस्तान में लोकप्रिय हैं। कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर चीफ कहते हैं कि पाकिस्तान से बातचीत कर लो और उनके सामने हाथ जोड़ लो। सैफुद्दीन सोज ये कहते हैं कि पाकिस्तान पर विश्वास करना चाहिए और ये सब नेता तब ऐसे बयान देते हैं, जब कांग्रेस पार्टी सर्वदलीय बैठक में कहती है कि हम सरकार के साथ हैं। इससे यही साबित होता है कि इनकी नीति और नियत पाकिस्तान के आतंक का समर्थन करने की है। आज कांग्रेस पार्टी देश के सामने एक एंटी नेशनल पार्टी के रूप में एक्सपोज हो चुकी है। ये कोई नई बात नहीं है, इससे पहले 26/11 आतंकी हमले के बाद कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान को कवर फायर दे रही थी।"

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल सहदेव ने कांग्रेस के ‘गायब’ वाले पोस्ट पर सवाल उठाए। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "कांग्रेस पार्टी ने ओछी राजनीति करते हुए प्रधानमंत्री का एक फोटो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया, जिसमें उनका सिर ही नहीं है। कहीं न कहीं जो कट्टरपंथी ‘सिर तन से जुदा’ का नारा लगाते हैं, अब कांग्रेस भी कुछ वैसा ही करती दिखाई दे रही है। यह पूरे देश के लिए एक होने का समय है। मगर, कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए।"

'कांग्रेस को अपना स्टैंड बार-बार नहीं बदलना चाहिए'

उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस को अपना स्टैंड बार-बार नहीं बदलना चाहिए। जब ऑल पार्टी मीटिंग हुई थी तो उस समय उन्होंने खुद कहा था कि हम केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं और पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। मगर, अब कांग्रेस रोजाना ये मांग कर रही है कि अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इतना ही नहीं, अब उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला केंद्र को करना है। मुझे लगता है कि इस तरह की मांग करना देशहित में सही नहीं है।"

ज्ञात हो कि कांग्रेस ने सोमवार को अपने 'एक्स' हैंडल पर एक फोटो शेयर किया था, जिसमें पीएम का चेहरा और हाथ-पैर गायब दिखाए गए थे। साथ उन्होंने एक कैप्शन 'जिम्मेदारी के समय गायब' लिखा था। इसको लेकर अब राजनीति गरमा गई है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article