शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को विजिलेंस टीम ने हिरासत में ले लिया है। विजिलेंस टीम बुधवार सुबह से ही बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास पर छापेमारी कर रही थी। इसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। मजीठिया ने इसे भगवंत मान सरकार की "राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई" बताया और कहा कि ऐसी धमकियों से वे चुप नहीं होंगे।

बिक्रम मजीठिया के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें विजिलेंस के अधिकारी उन्हें अपने साथ ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। वे इस वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कितने अधिकारी मुझे ले जाने के लिए यहां आए हैं।

बिक्रम मजीठिया ने कहा, "देखिए कितने अधिकारी मुझे ले जाने के लिए यहां आए हैं। मुझे नहीं पता कि मेरे घर में कुछ रखा गया था या नहीं, लेकिन उनकी बेचैनी देखिए। कुछ लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया गया और फिर पुलिस मुझे यहां ले आई।"

मजीठिया ने अपने एक्स अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके समर्थक नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, वे इस वीडियो में अपने बच्चों को गले लगाते हुए भी दिख रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "मैं गुरु साहिब का बेटा हूं।"

विजिलेंस द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले बिक्रम मजीठिया ने एक बयान जारी किया था। उन्होंने कहा, "मेरे घर पर छापेमारी भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के अहंकार को दर्शाती है। आज सुबह विजिलेंस ने जबरदस्ती मेरे घर में प्रवेश किया। प्रेस को अंदर नहीं आने दिया गया और वकीलों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। आम आदमी पार्टी की सरकार कानून का उल्लंघन कर रही है। भगवंत मान की धमकियां मुझे चुप नहीं करा सकतीं। मैं हमेशा पंजाब और पंजाबियों के लिए आवाज उठाता रहूंगा।"

बिक्रम मजीठिया के आवास पर हुई विजिलेंस की छापेमारी पर शिरोमणि अकाली दल के नेता अर्शदीप कलेर ने कहा, "हम इस मामले को अदालत में लेकर जाएंगे।"

‘नशा फैलाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा’

वहीं, आम आदमी पार्टी ने मजीठिया की हिरासत को “नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई” का हिस्सा बताया। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली में कहा, “पंजाब में चाहे तस्कर छोटा हो या बड़ा, बख्शा नहीं जाएगा। आम आदमी पार्टी ईमानदार राजनीति के लिए आई है, और हमारी सरकार पंजाब में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।”

केजरीवाल ने कहा, “जिन लोगों ने पंजाब को नशे में झोंक दिया था, वे सरकारी मंत्री थे। अब उन्हें जवाब देना होगा। पंजाब सरकार किसी को भी नहीं छोड़ेगी, चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो।”

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी दोहराया कि आम आदमी पार्टी की नीति भ्रष्टाचार और नशा फैलाने के मामलों में जीरो टॉलरेंस की है। उन्होंने कहा, “कोई कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो, अगर गलत काम में शामिल है, तो कार्रवाई होगी। यह लड़ाई ईमानदारी बनाम भ्रष्टाचार की है।”

25 जगहों पर विजिलेंस की टीम ने मारे छापे

गौरतलब है कि बुधवार सुबह पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की एक टीम ने पुलिस के साथ मिलकर पंजाब में 25 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें अमृतसर की नौ जगहें भी शामिल थीं। इनमें शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के साले मजीठिया का घर भी शामिल था।

मजीठिया और उनकी पत्नी ने दावा किया कि विजिलेंस ब्यूरो के सदस्य उनके अमृतसर के ग्रीन एवेन्यू स्थित घर में जबरन घुस गए। उन्होंने यह भी दावा किया कि चंडीगढ़ में उनके आवास पर भी इसी तरह की छापेमारी की गई थी।

अकाली दल का आम आदमी पार्टी पर हमला

शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, उनकी पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और कई वरिष्ठ अकाली नेताओं ने मजीठिया के आवास पर छापे को लेकर आप सरकार पर जमकर हमला बोला। 

हरसिमरत कौर बादल ने पत्रकारों को बताया कि उनके पति के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, "हम लड़ना जारी रखेंगे। लोग मजीठिया के साथ खड़े रहेंगे।"

शिओद के दलजीत सिंह चीमा ने कहा, "सरकार के पास भ्रष्टाचार के आरोपों का कोई जवाब नहीं है। आज, उन्होंने लोगों का ध्यान भ्रष्टाचार से हटाने के लिए एक नाटक किया। बिक्रम सिंह मजीठिया को पहले एक फर्जी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसमें कुछ भी सामने नहीं आया। आज, वे (पंजाब सरकार) हमें 50 साल पहले लगाई गई आपातकाल की याद दिला रहे हैं। अरविंद केजरीवाल इंदिरा गांधी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। हम इस सरकार का पर्दाफाश करते रहेंगे।"