पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के काफिले को मधेपुरा से पटना लौटते समय ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए वहीं, उनकी सुरक्षा दल के तीन सदस्य घायल हो गए।
यह घटना शनिवार तड़के करीब डेढ़ बजे वैशाली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर गोरौल टोल प्लाजा के पास हुई, जब एक अनियंत्रित ट्रक ने राजद नेता के काफिले में शामिल एक वाहन को पीछे से तेज गति से टक्कर मार दी।
चाय पीने के लिए रूका था तेजस्वी यादव का काफिला
दुर्घटना के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका काफिला चाय पीने के लिए सड़क किनारे एक ढाबे पर रुका था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक पीछे से एक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। तेजस्वी यादव वाहन से 5 फीट दूर थे और उन्हें कोई चोट नहीं आई।
तेजस्वी यादव ने इस घटना को "बहुत गंभीर और चिंताजनक" बताते हुए संवाददाताओं से कहा, "अगर वाहन थोड़ा और आगे बढ़ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।"
उन्होंने जन प्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था की तत्काल समीक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। उनकी सुरक्षा टीम के तीन सदस्य घायल हो गए और उन्हें तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से एक के सिर में चोट आई है और वह चिकित्सकीय निगरानी में है, हालांकि सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
VIDEO | Vaishali: RJD leader Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) visited hospital to meet the three personnel from his convoy who were injured when their vehicle met with an accident.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/g8g9P0eat0
ट्रक का चालक हिरासत में, पूछताछ जारी
सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। गोरौल टोल प्लाजा पर ट्रक को रोक लिया गया और चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।
अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की औपचारिक जांच शुरू कर दी है। इस घटना पर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। कई आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और उनकी सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने गहन जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। विपक्षी नेताओं ने इस घटना को चौंकाने वाला और राज्य के सुरक्षा तंत्र की विफलता करार दिया।