बिहार के जहानाबाद के सिद्धेश्वरनाथ में बड़ा हादसा, भगदड़ में सात कांवड़ियों की मौत

सावन के चौथे सोमवार पर जहानाबाद में बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर जाने के लिए मची होड़ के बीच भगदड़ मच गई। घटना में कम से कम 7 कांवरियों की मौत हो गई है।

एडिट
बिहार के जहानाबाद के सिद्धेश्वरनाथ में बड़ा हादसा, भगदड़ में सात कांवड़ियों की मौत

जहानाबाद के सिद्धेश्वरनाथ में भगदड़ से 7 की मौत (फोटो- IANS)

पटना: बिहार के जहानाबाद में बराबर पहाड़ी पर स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर जाने के क्रम में मची भगदड़ में कम से कम सात कांवरियों की मौत हो गई है। वहीं करीब 50 लोगों के घायल होने की सूचना है। मरने वालों में छह महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है। घायल श्रद्धालुओं को 50-50 हजार रुपये देने का फैसला लिया गया है।

सामने आई जानकारी के अनुसार यह घटना रात करीब 12.30 बजे की है जब बड़ी संख्या में कांवरिए जहानाबाद के मखदुमपुर इलाके में स्थित मंदिर में पूजा करने के लिए बराबर पहाड़ी पर चढ़ रहे थे। सावन की चौथी सोमवारी पर जल चढ़ाने की होड़ की वजह से भीड़ ज्यादा थी।

क्यों और कैसे हुआ हादसा?

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ स्थानीय निवासियों ने इस घटना के लिए खराब भीड़ प्रबंधन और पुलिस लाठीचार्ज को जिम्मेदार ठहराया है। एक घायल कावड़िए के रिश्तेदार सुमन कुमार ने बताया, 'मंदिर जाने और वहां से लौटने वाले लोगों के लिए एक ही रास्ता था। सावन महीने के चौथे सोमवार की शुरुआत से पहले भक्तों की संख्या बढ़ने लगी थी। पुलिस भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सकी और कोई ठोस कदम उठाने की बजाय लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मची होगी।'

वहीं, कुछ रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालुओं के बीच हुए विवाद के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई। जहानाबाद जिला प्रशासन का भी मानना है कि प्रांगण के आस-पास से सूचना मिली है कि कुछ युवा श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों के बीच विवाद के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बनी।

बताया जा रहा है कि बराबर पहाड़ी की चोटी पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर की भौगोलिक स्थिति अत्यंत चुनौतीपूर्ण है। अचानक हुई इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। कई चश्मदीद प्रशासन पर भी सही व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस स्थानीय विवाद में शामिल लोगों की पहचान कर रही है।

जहानाबाद की जिला मजिस्ट्रेट अलंकृता पांडे ने कहा, 'हम सात मौतों की पुष्टि करते हैं। हम घटना के कारण का पता लगा रहे हैं। हम घायलों का इलाज जहानाबाद अस्पताल में करा रहे हैं।'

हाजीपुर में 9 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत

इससे पहले इसी सावन में बिहार के वैशाली के हाजीपुर में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। घटना उस समय हुई जब सभी बिजली के करंट की चपेट में आ गए थे। गंगाजल उठाकर पहलेजा जा रहे इन श्रद्धालुओं की टोली के साथ डीजे भी लगा हुआ था। यही डीजे ट्रॉली हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया था। इससे ट्रॉली पर सवार सभी लोग इसकी चपेट में आकर झुलस गए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article