पटनाः बिहार पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी पुलिस महानिरीक्षकों (इंस्पेक्टर जनरल) और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) से सार्जनिक स्थानों पर दोहरे अर्थ (डबल मीनिंग) वाले भोजपुरी गाने बजने पर कार्रवाई करने को कहा है। इसके तहत अब बस, ऑटो, रिक्शा, ट्रक और सार्वजनिक स्थानों पर दोहरे अर्थ वाले भोजपुरी गाने बजाने पर कार्रवाई की जाएगी।
ये निर्देश सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की गरिमा और उन्हें सुरक्षित महसूस करने को सुनिश्चित करने के लिए जारी किए गए हैं। बिहार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने भी शनिवार को एडवाइजरी जारी करते हुए पुलिस कर्मियों से कहा है कि रेड और जांच अभियान के दौरान सावधानी बरतें।
पुलिस टीम पर हमला
डीजीपी द्वारा एडवाइजरी पटना में हुई घटना के बाद आई है। बीते शनिवार को पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र में शराब माफिया द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया जिसमें 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
डीजीपी ने अधिारियों से कहा है कि कार्रवाई करने से पहले पर्याप्त बैकअप रखें। गौरतलब है कि सात मार्च को क्राइम इन्वेस्टिगेटिव डिपार्टमेंट और वीकर सेक्शन डिवीजन ने सात मार्च को आईजी और डीआईजी को पत्र जारी किए थे जिसमें अश्लील भोजपुरी गानों पर कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया था।
जारी किए गए पत्र में लिखा था कि " यह देखा जाता है कि सार्वजनिक स्थानों, बसों/ट्रकों, ऑटो, रिक्शा में बिना किसी प्रतिबंध के खुलेआम घटिया, द्विअर्थी अश्लील भोजपुरी गाने प्रसारित किए जा रहे हैं। इसका समाज पर गहरा असर पड़ता है। ऐसे गानों के प्रसारण से महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा और बच्चों के दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए इस संबंध में एक विशेष अभियान और निवारक उपाय आवश्यक हैं।"
सख्त कार्यवाई और केस दर्ज करने का निर्देश
पुलिस द्वारा जारी निर्देश में ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और केस दर्ज करने को कहा गया है। अधिकारियों को अब तक की गई कार्रवाई पर ईमेल के माध्यम से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी कहा गया है।
भोजपुरी में अश्लील गानों को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं क्योंकि इन गानों में महिलाओं के शरीर के अंगों को टारगेट किया जाता है। हाल ही में आए रैपर हनी सिंह के गाने को लेकर भी विवाद खासा चर्चा में रहा।