बिहारः मुजफ्फरपुर में मुखिया बबिता देवी के घर ED की रेड, अधिकारी कर रहे हैं जांच

बिहार के मुजफ्फरपुर में मुखिया बबिता देवी के घर ईडी की रेड पड़ी है। बबिता देवी को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

bihar mujaffarpur mukhiya babita devi raid by ed in liqour smuggling case

बिहार के मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर छापेमारी Photograph: (एक्स)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मुखिया के घर पर ईडी ने सुबह छापेमारी की। मुखिया बबिता देवी के घर को ईडी के अधिकारियों ने कब्जे में ले लिया है और सभी दस्तावेज, प्रापर्टी डीड, वित्तीय लेन-देन और बैंक खातों की जांच की जा रही है। 

बबिता देवी के घर यह छापेमारी सुबह छह बजे के करीब शुरू हुई जब ईडी के करीब 20 अधिकारी पहुंचे। हिंदुस्तान ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि अवैध शराब तस्करी मामले में अर्जित काले धन से संबंधित यह छापेमारी की गई है। बबिता देवी के पति और भाई पर इस मामले में कई मुकदमे दर्ज हैं। 

आय से अधिक संपत्ति का मिला था इनपुट

दरअसल ई़डी को आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच एजेंसियों को इनपुट मिला था जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। ईडी की टीम घर के अंदर मौजूद है और तलाशी अभियान जारी है। हालांकि, तलाशी में क्या कुछ मिला, इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। 

नेटवर्क 18 की खबर के मुताबिक, मुखिया के पति से बातचीत का हवाला देते हुए लिखा कि वह पूरी तरह एजेंसी को जांच में सहयोग कर रहे हैं जो भी बातचीत होगी या जो भी दस्तावेज मांगा जाएगा, हम देंगे।

बबिता देवी को मिल चुके हैं सम्मान

मुखिया बबिता देवी विशुनपुरी बघनगरी पंचायत से चुनी गई हैं और यहां काफी लोकप्रिय मानी जाती हैं। पंचायत में किए गए कार्यों को लेकर वह कई बार सुर्खियों में भी रही हैं। इसके लिए उन्हें कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। 

ऐसे में ईडी की छापेमारी की खबर सुनते ही बबिता देवी के घर के पास भारी संख्या में लोग जुटे हैं। ईडी की इस कार्रवाई को स्थानीय राजनीति में काफी अहम माना जा रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्ष भी शराब तस्करी के मुद्दे को उठा सकता है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article