दरभंगाः बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की सुबह उनका क्षत-विक्षत शव दरभंगा के सुपौल बाजार स्थित अफजला में उनके आवास से बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि जीतन सहनी के शरीर पर सीने और पेट पर कई चाकू के घाव और कटे के निशान थे। हत्यारे ने धारदार हथियार से उनका पेट चीर डाला था। खबरों के मुताबिक, सहनी के घर का सामान भी बिखरा पड़ा था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं, हत्या की जांच के लिए एक एसआईटी का भी गठन किया गया है।
#Bihar : दरभंगा में वीआईपी VIP पार्टी सुप्रीमो, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे मुकेश सहनी जी के पिताजी जीतन सहनी जी की निर्मम हत्या की खबर अत्यंत पीड़ादायक है ।
इस शोक की घड़ी में उनके एवं उनके परिवार के साथ पूरी संवेदनाएं है । pic.twitter.com/r8VH6h2i3e
— Rahul Jha (@JhaRahul_Bihar) July 16, 2024
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जीतन सहनी घर में अकेले रहते थे। जीतन सहनी की पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। सोमवार जब उनकी हत्या की गई, उस वक्त मुकेश सहनी मुंबई में थे। वहीं, अपने पिता की हत्या की सूचना मिलने के बाद वो फौरन बिहार के लिए रवाना हो चुके हैं।
राजद ने नीतीश सरकार पर बोला हमला
मुकेश के पिता की हत्या के कुछ ही घंटों बाद, विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने नीतीश कुमार सरकार पर जमकर हमला बोला है। राजद ने इसे बिहार में ‘महा-जंगलराज’ (अराजकता) करार दिया। हालांकि, सत्ताधारी एनडीए ने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पुलिस ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने और उन्हें न्याय के दायरे में लाने की बात कही है।
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूदा स्थिति से अनभिज्ञ प्रतीत होते हैं, जिससे संकेत मिलता है कि उन्हें राज्य में हाल की घटनाओं के बारे में भी जानकारी नहीं है। यादव ने व्यवस्था के पतन की आलोचना करते हुए कहा कि बिहार अब ईश्वरीय हस्तक्षेप पर निर्भर है।
“ ये नीतीश जी..
ई का बिहार में होता..
रोज रोज हत्या मर्डर और तू हयु कि राजगीर में अचेत सोता..बोला नीतीश जी हई का बिहार में होता ? ”
पहले मुकेश सहनी के तीनों विधायकों को खरीदकर एक पिछड़े समाज के बेटा कि राजनितिक हत्या नरेंद्र मोदी ने किया, और आज उसी मुकेश सहनी जिसके सहारे नीतीश… pic.twitter.com/1wGB6BXdXD
— Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) July 16, 2024
राजद प्रवक्ता ने कहा, “बिहार में क्या हो रहा है? कोई दिन बिना हत्या के नहीं बीतता…मुख्यमंत्री मानसिक रूप से अचेत अवस्था में हैं। उन्हें शायद अब तक पता भी नहीं होगा कि राज्य में कुछ हुआ है। बिहार में कोई भी राजनीतिक नेता सुरक्षित नहीं है…व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। बिहार ईश्वर की दया पर निर्भर है,” यादव ने कहा।
अपने एक्स पोस्ट में शक्ति सिंह ने कहा, ये हत्या एक पिछड़े समाज के बेटे को बर्बाद कर देने के लिए कि गई है। जिस प्रदेश में एक इतने बड़े नेता के पिता तक सुरक्षित नहीं है तो फिर बिहार के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बसे लोगों की स्थिति कैसी होगी ये सोच कर भी आदमी के अंदर आक्रोश भर जाता है।
जीतन सहनी की हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित
इधर, घटना की जांच के लिए दरभंगा की ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। इसमें बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी और बिरौल के थाना प्रभारी के अलावा तकनीकी कोषांग, दरभंगा को शामिल किया गया है।
पुलिस ने हत्या के पीछे की अभी क्या वजह बताई है?
मंगलवार सुबह विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की चाकू से गोदकर हत्या की खबर फैलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि चोरी और पुरानी रंजिश में हत्या की गई हो। पुलिस आसपास के लोगों और उनके घर आने-जाने वालों से पूछताछ कर घटना के सुराग खोजने की कोशिश कर रही है। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी का कहना है कि पीछे के गेट से आकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। आगे से गेट बंद था। हम हर पहलू से पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
पुलिस भी प्रथम दृष्टया चोरी की घटना की बात कर रही है, हालांकि स्थानीय लोग इस थ्योरी पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि जीतन सहनी का न कोई बड़ा व्यवसाय था और न ही राजनीति से कोई लेना देना था। वह साधारण किस्म के व्यक्ति थे। उधर, जदयू के वरिष्ठ मंत्री मदन सहनी ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने किसी विवाद के चलते जीतन की हत्या की होगी। उन्होंने दावा किया कि हत्या की गुत्थी जल्द ही सुलझा ली जाएगी।
–आईएएनएस इनपुट के साथ