बिहार में बाढ़ का कहर: नेपाल में बारिश से उफान पर नदियाँ, अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित; 8 की मौत

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, गंगा, गंडक, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा जैसी प्रमुख नदियाँ कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। अकेले भागलपुर में गंगा नदी 80 सेमी ऊपर बह रही है...

Bihar flood, bhagalpur flood, bihar barish, bihar rivers, बिहार में बाढ़, बिहार की नदियां उफान पर, भागलपुर,

भारी बारिश के कारण कई नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। Photograph: (IANS)

पटना: बिहार एक बार फिर से गंभीर बाढ़ की चपेट में है। नेपाल और राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इस बाढ़ से भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मधुबनी, भोजपुर, पटना, वैशाली, सारण और मुंगेर सहित कई जिलों में 16 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, गंगा, गंडक, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा जैसी प्रमुख नदियाँ कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। अकेले भागलपुर में गंगा नदी 80 सेमी ऊपर बह रही है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोग अपने घरों को छोड़कर ऊँचे स्थानों पर जाने को मजबूर हैं। खगड़िया, जो सात नदियों से घिरा हुआ है, सबसे ज़्यादा प्रभावित जिलों में से एक है, जहाँ हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

भागलपुर में यूनिवर्सिटी डूबी, आवाजाही के लिए नावों का सहारा

भागलपुर में बाढ़ का पानी तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परिसर में घुस गया है। प्रशासनिक भवन और सीनेट हॉल कमर तक पानी में डूब गए हैं। कर्मचारियों और छात्रों को जरूरी काम के लिए यूनिवर्सिटी तक पहुँचने के लिए नावों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक सुरक्षात्मक दीवार बनाने के लिए ₹15.48 करोड़ का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास लंबित पड़ा है।

ये भी पढ़ेंः  एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के चयन के लिए पीएम मोदी और जेपी नड्डा करेंगे बैठक

अब तक 8 की मौत की खबर

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले रविवार को बेगूसराय जिले में अलग-अलग घटनाओं में एक माँ और बेटी सहित आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। ये सभी घटनाएँ गंगा नदी, तालाबों या बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुईं।

भागलपुर के धनहा टोला में 26 वर्षीय वंदना देवी अपनी 7 वर्षीय बेटी अनन्या को बचाने की कोशिश में डूब गईं। वहीं, बिजवियन गाँव के 32 वर्षीय किसान धीरज कुमार सिंह चारा इकट्ठा करते समय पानी के तेज बहाव में बह गए। पूर्वी चंपारण के चकिया में 21 वर्षीय गौतम कुमार की नहाते समय मौत हो गई।

बेगूसराय के बछवाड़ा में, 45 वर्षीय अशोक यादव को नाव नहीं मिलने पर पैदल घर जाना पड़ा और इसी दौरान वह पानी में डूब गए। साहबपुर कमाल में 2 साल की अंजली कुमारी बाढ़ के पानी में भटकते हुए डूब गईं। इसके अलावा, मटिहानी में 83 वर्षीय जगदीश सिंह भवनंदपुर घाट के पास नदी में फिसलने से पानी में बह गए।

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बाढ़ प्रभावित जिलों में मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है, लेकिन अभी तक कोई सटीक आँकड़ा उपलब्ध नहीं है।

ये भी पढ़ेंः 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर जेपीसी की बैठक में विशेषज्ञों ने क्या कहा?

राहत और बचाव कार्य में लगीं NDRF और SDRF की 32 टीमें

आपदा की स्थिति से निपटने के लिए, 1,000 से अधिक नावों का उपयोग राहत कार्यों में किया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF)  और SDRF की कुल 32 टीमें तैनात की गई हैं। ये टीमें दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी, नालंदा और पटना जैसे जिलों में तैनात हैं, जबकि आठ और टीमें बटालियन मुख्यालय में तैयार हैं।

एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार सिंह ने कहा, "हम किसी भी समय तैनाती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।" जल संसाधन विभाग ने भी संबंधित जिलों को और राहत शिविर और सामुदायिक रसोई स्थापित करने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है।

जल संसाधन विभाग (WRD) के प्रधान सचिव, संतोष कुमार मल्ल ने बताया कि बिहार में कई नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नेपाल में गंडक और कोसी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण स्थिति और बिगड़ गई है। इसे देखते हुए, विभाग के सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि अगर हालात और खराब होते हैं तो अधिक राहत शिविर और सामुदायिक रसोई स्थापित करने के लिए भी जिलों को पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि सारण जिले में सबसे ज़्यादा 3.83 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। इसके बाद बेगूसराय में 3.15 लाख, भागलपुर में 2.37 लाख और भोजपुर में 1.88 लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं। खास बात यह है कि लगातार बारिश के बावजूद, बिहार में 1 से 10 अगस्त के बीच सामान्य से 12% कम यानी 507.4 मिमी बारिश हुई है।

ये भी पढ़ेंः बिहार SIR विवाद: चुनाव आयोग ने SC में दिया हलफनामा, कहा- 'बिना सूचना किसी का नाम नहीं हटाया जाएगा'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article