बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बुजुर्ग-दिव्यांग और विधवा पेंशन में तीन गुना बढ़ोतरी

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले नीतीश सरकार ने एक महत्वपूर्ण जनहितकारी फैसला लिया है। राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली मासिक राशि में बड़ी बढ़ोतरी की है।

बिहार समाचार, बिहार में मंत्रियों का वेतन भत्ता बढ़ा, नीतीश कुमार मंत्रिमंडल बैठक, बिहार में मंत्रियों का वेतन भत्ता कितना बढ़ा,

नीतीश कुमार। Photograph: (ग्रोक)

बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन देने की बात कही है। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी।  

सीएम नीतीश ने पोस्ट में क्या लिखा?

उन्होंने इस बात की जानाकरी खुद अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी।"

सीएम नीतीश ने ये भी कहा है कि वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।

चुनाव से पहले सीएम नीतीश का तोहफा

चुनाव से पहले सीएम नीतीश की ये घोषणा सरकार के लिए बिहार चुनाव में काफी कारगार साबित हो सकती है। क्योंकि विपक्ष आम लोगों का मुद्दा उठाते हुए इन योजनाओं को लेकर अक्सर सराकर पर हमलावर था। अब सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत राशि को दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है, जो गरीब और असहाय तबके की जीवीका के लिए काफी हद तक ये  मददगार साबित होगी। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article