जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा जिले के जंगी का नगला गांव के पास पाइपलाइन बिछाने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान हुआ।
पुलिस के अनुसार, मजदूर करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में पाइपलाइन के लिए खुदाई कर रहे थे और उसे भरने का काम कर रहे थे, तभी अचानक मिट्टी धंस गई और 12 मजदूर मलबे में दब गए।
घटना के दौरान मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के अन्य मजदूर और परियोजना से जुड़े कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया, लेकिन गहराई और मिट्टी की भारी मात्रा के कारण तत्काल बचाव मुश्किल हो गया।
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुँचीं और राहत कार्य तेज कर दिया गया। बचाव दलों ने जेसीबी और अन्य भारी उपकरणों की मदद से खुदाई कर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास किया।
अब तक छह मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से चार की मौत हो चुकी है। भरतपुर कलेक्टर क़मर चौधरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि "अब तक कुल 6 लोगों को बचा लिया गया है। चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था। दो और मौतों की पुष्टि हुई है। दो अन्य का इलाज चल रहा है। मौके पर SDRF, NDRF, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें मौजूद हैं। प्रभावित लोगों की कुल संख्या का आकलन किया जा रहा है।"
#WATCH | Bharatpur, Rajasthan | Four people died and two were injured in a mudslide. Rescue operations are underway. The total no. of people affected is being assessed pic.twitter.com/3yI0ioOx2l
— ANI (@ANI) June 29, 2025