बेंगलुरुः कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कलासिपाल्या बस स्टैंड पर विस्फोटक पाए गए, इसके बाद स्थानीय कानून प्रवर्तन और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। विस्फोटक पाए जाने से पास के इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग दहशत में हैं।

विस्फोटकों को प्लास्टिक के कवर में छिपाकर रखा गया था। बस स्टैंड के पास से छह जिलेटिन की छड़ें पाई गईं हैं। इससे क्षेत्र में सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। अलर्ट जारी होने के बाद कलासिपल्या पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने आतंकवाद निरोधी दस्ते के साथ घटनास्थल का दौरा किया और विस्तृत निरीक्षण किया। 

पुलिस ने क्या कहा?

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) ने कहा "कलासिपल्या बीएमटीसी बस स्टैंड के अंदर शौचालय के बाहर रखे एक कैरी बैग से छह जिलेटिन की छड़ें और कुछ डेटोनेटर अलग-अलग बरामद किए गए हैं। अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।"

इंडिया टुडे ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से लिखा कि "कोई टॉयलेट इस्तेमाल करने आया था और बैग यहां छोड़कर गया। हम आमतौर पर यह सोचकर बैग अपने पास रखते हैं कि शायद वे इसे वापस लेने आएंगे। लेकिन कोई नहीं आया, इसके बाद हमने गार्ड को सूचित किया। हमें नहीं पता वह व्यक्ति कौन था?"

संदिग्ध के बारे में नहीं मिली कोई जानकारी

अधिकारियों ने विस्फोटकों के स्रोत या किसी संदिग्ध की पहचान के बारे में कोई सूचना नहीं दी है। जांच जारी है। 

जिलेटिन की छड़ें सस्ती विस्फोटक सामग्री होती हैं। आमतौर पर इनका इस्तेमाल उद्योगों द्वारा खनन और निर्माण संबंधी कार्यों में किया जाता है। सड़क, रेलमार्ग, भवन, सुरंगों के निर्माण में इनका इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा खनन के दौरान किसी खदान में विस्फोट के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इनके इस्तेमाल के लिए डेटोनेटर भी होते हैं।