Bengaluru Stampede: विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानें बेंगलुरु पुलिस ने क्या कहा?

बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि इस शिकायत पर पहले से दर्ज मामले के तहत विचार किया जाएगा और चल रही जांच के दौरान इसकी भी जांच की जाएगी।  इस बीच विराट कोहली अपनी टीम को यह खिताब जिताकर परिवार संग लंदन रवाना हो गए हैं।

Virat Kohli

Photograph: (IANS)

बेंगलुरु: एम  चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ के मामले में भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सदस्य विराट कोहली के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश ने दर्ज कराई है।

इस शिकायत पर जवाब देते हुए बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि इस शिकायत पर पहले से दर्ज मामले के तहत विचार किया जाएगा और चल रही जांच के दौरान इसकी भी जांच की जाएगी।  इस बीच विराट कोहली अपनी टीम को यह खिताब जिताकर परिवार संग लंदन रवाना हो गए हैं।  इस बीच सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली पर लोग इस घटना को लेकर निशाना साध रहे हैं। 

क्या बोली बेंगलुरु पुलिस?

जवाब में पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि शिकायत पर पहले से दर्ज मामले के तहत विचार किया जाएगा और चल रही जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी। बता दें कि आरसीबी की टीम ने मंगलवार देर रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताब जीतने के बाद बुधवार को ही बेंगलुरु में पहुंच गया और शाम को विक्ट्री प्रोग्राम के आयोजन किया।  स्टेडियम के भीतर यह विक्ट्री कार्यक्रम चल रहा था, जबकि स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 अन्य घायल हो गए।  इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने शुक्रवार को फ्रेंचाइजी के मार्केटिंग हेड सहित चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया। 

बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग हेड को किया गिफ्तार

इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने शुक्रवार को फ्रेंचाइजी के मार्केटिंग हेड सहित चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया।  बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले को गिरफ्तार किया, जो केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुंबई के लिए उड़ान भरने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने किरण कुमार (वरिष्ठ इवेंट मैनेजर) और सुनील मैथ्यू (उपाध्यक्ष - व्यवसाय मामले) को भी गिरफ्तार किया, जो डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे, जो विजय समारोह की प्रभारी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article