बेंगलुरुः सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रैपिडो बाइक ड्राइवर एक महिला यात्री को थप्पड़ मारता है। महिला ने लापरवाही से गाड़ी चलाने की शिकायत की थी जिस पर ड्राइवर ने थप्पड़ मार दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि महिला कथित तौर पर ज्वैलरी स्टोर में काम करती है और वह राइड पूरी होने के बीच में लापरवाही से बाइक चलाने को लेकर उतर गई और विवाद बढ़ गया। 

दोनों के बीच बहस तब और बढ़ गई जब वे बातचीत करने में असमर्थ थे। महिला केवल अंग्रेजी बोलती थी जबकि ड्राइवर केवल कन्नड़। मामला तब और बढ़ गया जब महिला ने कथित तौर पर किराया देने से मना कर दिया और हेलमेट वापस कर दिया। इसके बाद ड्राइवर ने उसे थप्पड़ मार दिया और महिला जमीन पर गिर गई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पहले बहस कर रहे हैं और आसपास के लोग समझाने की कोशिश कर रहे हैं हालांकि इसका कोई फायदा नहीं हुआ। यहां तक कि जब ड्राइवर ने थप्पड़ मार दिया तब भी किसी ने उसे नहीं रोका।

एनडीटीवी ने इस बाबत पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पुलिस द्वारा महिला से एफआईआर दर्ज कराने का आग्रह किया गया है लेकिन महिला ने मामला बढ़ाने से इंकार कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने असंज्ञेय रिपोर्ट दर्ज की है और जांच जारी है।

हालांकि, अप्रैल में कर्नाटक हाई कोर्ट द्वारा सरकार को दोपहिया टैक्सियों पर रोक लगाने के निर्देश के बाद अब कर्नाटक की सड़कों पर दोपहिया टैक्सी दिखाई नहीं देंगी।

देश का टेक हब कहे जाने वाले बेंगलुरु में बाइक टैक्सियों का एक बड़ा बाजार है। इसमें से 60 प्रतिशत रैपिडो वाहन हैं। ये रोजाना 16.5 लाख राइड करते हैं। बाइक टैक्सियों में राज्यभर में करीब 1.5 लाख से अधिक गिग वर्कर्स काम करते हैं।