दार्जिलिंगः बांग्लादेशी तस्करों ने शनिवार तड़के पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की टीम पर हमला कर दिया। यह हमला रायगंज सीमा क्षेत्र में हुआ जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक हमलावर मारा गया।

सूत्रों के मुताबिक, करीब 15-20 बांग्लादेशी तस्कर भारतीय सीमा में घुस आए थे, जिनका कुछ स्थानीय लोगों ने भी साथ दिया। ये लोग पशुओं और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी करने की कोशिश में थे। बीएसएफ ने जब घुसपैठियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने लाठियों, धारदार हथियारों और पत्थरों से हमला कर दिया।

BSF की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर ढेर

बीएसएफ जवानों ने पहले स्टन ग्रेनेड और पीएजी (पंप एक्शन गन) जैसी गैर-घातक हथियारों से भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की, लेकिन हमलावर पीछे नहीं हटे। इसके बाद, आत्मरक्षा में एक जवान ने INSAS राइफल से फायरिंग की, जिससे हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। हालांकि, इस हमले में एक अज्ञात घुसपैठिया मारा गया।

घटनास्थल से दो गायें, एक लोहे की तलवार और हमले में इस्तेमाल की गई लाठियां बरामद की गईं। इसके अलावा, बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा बाड़ में सेंध लगाने का भी सुराग पाया।

एक हफ्ते में दूसरी घटना

यह एक हफ्ते में दूसरी बार हुआ है जब बांग्लादेशी तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर हमला किया है। इससे पहले, 28 फरवरी की शाम को त्रिपुरा के सेपाहीजाला जिले में भी सीमा पर ऐसी ही झड़प हुई थी, जिसमें एक बांग्लादेशी तस्कर मारा गया था और एक बीएसएफ जवान घायल हुआ था।

इस हमले में घायल बीएसएफ जवान को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बीएसएफ ने कहा है कि वे सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर रहे हैं और घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।