बांग्लादेशः वायु सेना के ठिकाने पर हुआ हमला, एक की मौत

बांग्लादेश की वायु सेना के ठिकाने पर हमला हुआ है। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस हमले में की लोगों को चोटें आई हैं।

Bangladesh Air Force Attack

Bangladesh Air Force Attack, प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (आईएएनएस)

ढाकाः बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में वायु सेना के ठिकाने पर हमला हुआ। स्थानीय मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बांग्लादेशी मीडिया वेबसाइट ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक देश की इंटर-सर्विसेस पब्लिक रिलेशन यानी आईएसपीआर ने इस सिलसिले में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। 

आईएसपीआर द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि वायु सेना के ठिकाने पर शरारती तत्वों ने हमले को अंजाम दिया है। इस नोटिफिकेशन में आईएसपीआर की असिस्टेंट डायरेक्टर आयशा सिद्दीकी के हस्ताक्षर भी हैं। इसके साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि बांग्लादेश की सेना हमले के जवाब में कार्यवाई कर रही है। 

हवाई अड्डे का विस्तार

हालांकि, बिजनेस स्टैंडर्ड ने लिखा है कि यह घटना हवाई अड्डे के विस्तार परियोजना के कारण हुई। हवाई अड्डे के विस्तार के लिए पड़ोसी लोगों का स्थानांतरण करना था। स्थानीय लोगों ने इस घटना का विरोध किया। 

सोशल मीडिया पर चल रहे कथित वीडियोस में ऐसा दावा किया गया है कि अज्ञात हमलावरों ने समिति पार स्थित ठिकाने पर हमला किया। बिजनेस स्टैंडर्ड ने कॉक्स बाजार के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद सलाहुद्दीन के हवाले से लिखा है कि हमले में एक शख्स की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि हमले में कई अन्य लोग घायल हुए हैं। 

शिहाब कबीर नाहिद के रूप में हुई मृतक की पहचान

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए व्यक्ति की पहचान शिहाब कबीर नाहिद के रूप में हुई है। उसकी उम्र 25 वर्ष है। कॉक्स बाजार सदर अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी ने डेली स्टार को बताया कि 25 वर्षीय युवक की अस्पताल में "मृत लाया"  गया था। 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सुबह बांग्लादेश के गृह मंत्रालय के सलाहकार सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एम जहांगीर आलम चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके बाद यह घटना हुई है। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आतंकवादी कहीं भी खड़े न हो पाएं और किसी भी कीमत पर अपराध रोकने की बात की थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था एजेंसियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा था। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article