प्रतिकात्मक तस्वीर। फोटोः IANS
Table of Contents
बेंगलुरुः कोविड-19 महामारी के दौरान जहां मास्क पहनना अनिवार्य था, वहीं अब बेंगलुरु के कई सुपरमार्केट में ग्राहकों के लिए मास्क पहनने पर रोक लगा दी गई है। इसका कारण है चोरी की बढ़ती घटनाएं।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सुपरमार्केट चेन के एक कर्मचारी ने कहा कि मास्क पहनकर चोरी करने वालों के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है। पुलिस का भी कहना है कि पोस्ट-कोविड युग में चोर, चैन स्नैचर और डाकू जैसे अपराधियों के लिए मास्क आम पहनावा बन गया है।
सुपरमार्केट में बढ़ी चोरी की घटनाएं
केंगेरि में स्थित एक सुपरमार्केट चेन के कर्मचारी, राजेश आराध्य ने बताया कि पिछले महीने में उनके दो सुपरमार्केट से 3 लाख रुपये के सामान की चोरी हुई, जिसके चलते प्रबंधन ने यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा, “जिस आउटलेट में मैं काम करता हूं, वहां से लगभग 1.2 लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है। हमने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और जांच करने पर पाया कि संदिग्ध चोरों के चेहरे मास्क से ढके हुए थे। चोरी का पता केवल साप्ताहिक ऑडिट के दौरान चलता है।”
राजेश से जब पूछा गया कि चोर चोरी का सामान कैसे छुपाते हैं, तो उन्होंने बताया, “वे चोरी किए गए सामान को अपने कॉलेज बैग या शर्ट या पैंट में छुपा लेते हैं। फिर, वे कुछ सस्ते सामान बिलिंग के लिए काउंटर पर लाते हैं। कुछ स्टोर्स बैग अंदर लाने की अनुमति नहीं देते, लेकिन छोटे आउटलेट्स में यह सुविधा नहीं होती।”
जब उनसे पूछा गया कि वे पुलिस में शिकायत क्यों नहीं करते, तो उन्होंने कहा, “यह एक व्यक्ति की बात नहीं है। वे 1,000-2,000 रुपये के सामान की चोरी करते हैं और पुलिस हमारी बात पर हंसेगी। वही व्यक्ति शायद ही दोबारा लौटता है। इसमें कई लोग शामिल होते हैं।”
कड़े कदम उठाने पर मजबूर हुआ सुपरमार्केट प्रबंधन
इस अनोखी स्थिति ने सुपरमार्केट प्रबंधन को कड़े कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है, जिससे चोरी को रोकने के लिए मास्क पर रोक लगा दी गई है। जैसे-जैसे शहर इस नई चुनौती का सामना कर रहा है, यह देखना दिलचस्प होगा कि अन्य प्रतिष्ठान भी ऐसा कदम उठाते हैं या नहीं और स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए क्या वैकल्पिक उपाय अपनाए जाते हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुपरमार्केट में चोरी के मामले आमतौर पर रिपोर्ट नहीं किए जाते हैं, लेकिन मास्क से संबंधित चोरी और अन्य अपराधों की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बन गई हैं।
मास्क की वजह से आसानी से बच निकलते हैं चोर
अधिकारी ने कहा कि हाल की कई चोरी और डकैती की घटनाओं में हमने देखा है कि अपराधियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए मास्क का उपयोग किया है। चेन स्नैचिंग और चोरी के मामलों में, कोविड-19 से पहले भी हमारे पास ऐसे ही मुद्दे थे जहां अपराधी हेलमेट पहनते थे। हालांकि, सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बाद, हम उन्हें पकड़ने में सफल होते थे क्योंकि भागने के दौरान उन्हें कहीं न कहीं हेलमेट उतारना पड़ता था। लेकिन मास्क के उपयोग ने उनके लिए पहचान से बचना आसान बना दिया है।