नाराज मुस्लिम समुदाय को मनाने की कोशिश, भाजपा समझाएगी वक्‍फ कानून के फायदे

बीजेपी के मुताबिक, यह विधेयक सामाजिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन विधेयकों को उन लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया है

अभियान के लिए 4 सदस्‍यीय समिति का गठन 

Photograph: (Social Media)

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ (संशोधन) विधेयक को संसद के दोनों सदनों में पारित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब देशव्यापी जनजागरूकता अभियान चलाने जा रही है। बीजेपी के मुताबिक, यह विधेयक सामाजिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन विधेयकों को उन लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया है, जिनकी आवाजें अब तक अनसुनी रह गई थीं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि इससे विशेष रूप से मुस्लिम माताओं-बहनों, गरीब और उपेक्षित मुस्लिम समुदाय को लाभ मिलेगा।

अभियान के लिए 4 सदस्‍यीय समिति का गठन 

भाजपा ने इस अभियान के लिए चार सदस्‍यीय समिति का गठन किया है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय महासचिव राधामोहन दास अग्रवाल और अनिल एंटनी समिति के सदस्य होंगे। 

कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए होगी वर्कशॉप  

इस अभियान को लेकर गुरुवार सुबह भाजपा विस्‍तार कार्यालय में बैठक होनी है।  इसके बाद राज्यों की राजधानियों में भी जनजागरण अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि वक्‍फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्‍यसभा में मैराथन बहस के बाद पारित हुआ था। इसके बाद राष्‍ट्रपति ने भी इसे मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद मंगलवार को केंद्र सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। हालांकि कई विपक्षी दल और मुस्लिम संगठन वक्‍फ संशोधनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article