विधानसभा चुनाव: सिक्किम में विपक्ष साफ, 32 में से 31 सीटों पर एसकेएम का कब्जा; अरुणाचल में भाजपा की 46 सीटों पर जीत

इस बार सिक्किम विधानसभा चुनाव के कुल 32 सीटों के लिए 146 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे।

एडिट
Assembly elections 2024 Opposition wiped out Sikkim SKM captures 31 out of 32 seats BJP wins 46 seats Arunachal pradesh

विधानसभा चुनाव: अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को मिला बंपर बहुमत, सिक्किम में 32 में से 31 सीटों पर एसकेएम का कब्जा (फाइल फोटो: IANS)

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो गई है। इस चुनाव में भाजपा को 46 सीटें और नेशनल पीपुल्स पार्टी-एनपीईपी को पांच सीटें मिली है। कांग्रेस को एक और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) को दो सीट मिली है जबकि अन्य पार्टियों को तीन सीट हासिल हुई है।

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटें हैं जिसमें 50 पर मतदान हुआ था और 10 पर भाजपा पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत गई थी। अरुणाचल प्रदेश में बहुमत के लिए 31 सीटों की आवश्यकता होती है।

वहीं अगर बात करें सिक्किम विधानसभा चुनाव की तो यहां पर एसकेएम की बड़ी जीत हुई है। पार्टी ने 32 में से 31 सीटों पर जीत हासिल की है और एक सीट एसडीएफ को मिली है। बता दें कि सिक्किम में बहुमत के लिए 17 सीटों की जरूरत होती है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को मिली जीत पर पीएम मोदी ने वहां की जनता को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, "धन्यवाद अरुणाचल प्रदेश! इस अद्भुत राज्य की जनता ने विकास की राजनीति को स्पष्ट जनादेश दिया है। हमारी पार्टी राज्य के विकास के लिए और भी अधिक जोश के साथ काम करती रहेगी।"

पीएम मोदी ने स्क्किम विधानसभा चुनाव में अच्छी बहुमत से जीत दर्ज करने वाले एसकेएम पार्टी को भी बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा है,"एसकेएम और सीएम प्रेम सिंह तमांग को सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 में उनकी जीत के लिए बधाई। मैं आने वाले समय में सिक्किम के विकास को आगे बढाने के लिए राज्य सरकार के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

कौन पार्टी कितने उतारे थे उम्मीदवार

अरुणाचल प्रदेश में भाजपा ने सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि कांग्रेस ने केवल 19 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारे थे। अरुणाचल के 10 सीटों पर भाजपा पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी थी।

ऐसे में मुकाबला केवल 50 सीटों पर ही था। राज्य में भाजपा की जीत पर बोलते हुए अरुणाचल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर नानी बाथ ने कहा है कि यहां पर कोई भी विपक्ष में रहना नहीं चाहता है। उनके अनुसार, जब तक केंद्र में भाजपा की सरकार रहेगी यहां पर भी भाजपा का ही शासन होगा।

2024 सिक्किम विधानसभा चुनाव के 32 सीटों के लिए 146 उम्मीदवार मैदान में थे। इन सभी उम्मीदवारों में एसकेएम और एसडीएफ ने सबसे ज्यादा उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। यहां पर कांग्रेस 12 सीटों पर चुनाव लड़ी थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article