गुवाहाटीः असम में राष्ट्रविरोधी और सांप्रदायिक गतिविधियों पर जारी कार्रवाई के तहत शनिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि अब तक इस सिलसिले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या 90 तक पहुंच चुकी है।

मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “राष्ट्रविरोधी और सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का अपडेट – 7 जून तक कुल 90 गिरफ्तारियां।”

किन मामलों में हुई गिरफ्तारियां?

गोलपाड़ा पुलिस ने एक व्यक्ति को भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कामरूप पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाली सोशल मीडिया गतिविधियों के चलते हिरासत में लिया।

अप्रैल 22 को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद असम पुलिस सक्रिय रूप से "भारत विरोधी" और "पाकिस्तान समर्थक" गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिनमें सोशल मीडिया पोस्ट भी शामिल हैं।

विपक्षी विधायक की गिरफ्तारी

गिरफ्तार किए गए लोगों में विपक्षी दल AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम भी शामिल हैं। उन पर पाकिस्तान और पहलगाम हमले में उसकी भूमिका को कथित तौर पर "बचाव" देने का आरोप है। उन्हें पहले देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, और बाद में जमानत मिलने पर उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत फिर से कार्रवाई की गई।

मुख्यमंत्री सरमा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि राज्य में गद्दारों के खिलाफ यह अभियान तब तक चलेगा, जब तक आखिरी दोषी को सलाखों के पीछे नहीं भेजा जाता।