Kejriwal Maan Photograph: (Agency)
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल कल पंजाब विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस पर दिल्ली राजौरी गार्डन से बीजेपी के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी विधायक आप के मुखिया पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाया है। बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के विधायकों की बैठक बुलाई है। ऐसे में रिपोर्ट्स बता रहे हैं कि वे भगवंत मान को अयोग्य बताकर उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की कोशिश कर रहे हैं।‘
पंजाब में विफल AAP: बीजेपी
सिरसा ने कहा, 'वे महिलाओं को 1000 रुपये देने का अपना वादा पूरा करने में विफल रहे हैं। नशाखोरी पर लगाम लगाने में असफल रहे हैं। पंजाब की स्थिति को और खराब कर दिया है। इसके साथ ही सिरसा ने कहा, 'अब अरविंद केजरीवाल भगवंत मान को हटाना चाहते हैं। अपने विधायकों से कहलवा रहे हैं कि केजरीवाल एक ‘अच्छे आदमी’ हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए!'
इससे पहले पंजाब कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा गया था कि विधायकों से बातचीत कर केजरीवाल दिल्ली में हार के बाद अब पंजाब का सीएम बनने की कोशिश कर रहे हैं। वो भगवंत मान को सीएम पद से हटाने के बाद खुद पंजाब का सीएम बनना चाहते हैं। पंजाब में समय से पहले इलेक्शन और पंजाब की आम आदमी पार्टी में आंतरिक कलह होने की भविष्यवाणियां भी उन्होंने की थी। बाजवा ने अपने बयान में आम आदमी पार्टी के पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें कहा गया था कि एक हिंदू भी पंजाब का सीएम बन सकता है।
केजरीवाल की पंजाब विधायकों संग बैठक
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सभी आप विधायकों को कल दिल्ली तलब किया है। वह दिल्ली के कपूरथला हाउस में पंजाब के सभी आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान दिल्ली में मिली चुनावी हार और पंजाब में आगे कैसे सरकार चलाई जाए, इस पर चर्चा कर सकते हैं।