केजरीवाल ने दिल्ली में गुजरात पुलिस की तैनाती पर उठाए सवाल, गुजरात के गृहमंत्री ने किया पलटवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गुजरात पुलिस की तैनाती पर अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं। इसके बाद गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने पलटवार किया है।

एडिट
Arvind Kejriwal, Delehi Election 2025, AAP, gujrat police deployement in delhi assembly election, punjab police, gujrat police, harsh sanghvi

दिल्ली चुनाव में गुजरात पुलिस की तैनाती पर अरविंद केजरीवाल ने उठाए सवाल, फोटो: एक्स (AAP)

दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच एक नया विवाद सामने आ रहा है। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के बीच दिल्ली में गुजरात पुलिस की तैनाती पर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में गुजरात पुलिस की तैनाती को लेकर सवाल उठाए हैं।

इससे पहले केजरीवाल की सुरक्षा से पंजाब पुलिस हटाई गई थी। दरअसल, अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में पंजाब पुलिस शामिल थी। चुनाव आयोग के आदेश के बाद उनकी सुरक्षा से पंजाब पुलिस हटाई गई है। वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें जेड प्लस सुरक्षा भी मिली है।

एक्स पर लिखा पोस्ट

केजरीवाल ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि "गुजरात पुलिस का यह आदेश पढ़िए। दिल्ली से चुनाव आयोग ने पंजाब पुलिस हटाकर गुजरात पुलिस तैनात कर दी है। ये चल क्या रहा है?"
केजरीवाल ने चुनाव आयोग के आदेश पर उनकी सुरक्षा से पंजाब पुलिस हटाने का जिक्र किया।

इस मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि चुनाव के दौरान दूसरे राज्यों से पुलिस बनाना आम बात है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि "दिल्ली चुनाव के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, झारखंड से भी पुलिसकर्मी आ रहे हैं। "

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली चुनाव के लिए अलग-अलग राज्यों से पुलिस की 70 टीमें बुलाई जा रही हैं। इनमें से गुजरात के लिए आठ टीमें बुलाई जाएंगी। इन टीमों को अंतरराज्यीय सीमा जांच, फ्लाइंग क्वाड की निगरानी के साथ-साथ क्षेत्र प्रभुत्व और महत्वपूर्ण पोलिंग स्थानों पर तैनात किया जाएगा।

इसके साथ ही उन्हें ईवीएम और मतदान केंद्रों पर भी तैनात किया जाएगा। हालांकि उन्हें वीआईपी ड्यूटी नहीं सौंपी जा सकती।

गुजरात के गृह मंत्री ने किया पलटवार

अरविंद केजरीवाल के इस पोस्ट के जवाब में गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने भी एक्स पर पोस्ट किया कि "अब मुझे समझ आया कि लोग आपको (अरविंद केजरीवाल ) को झांसेबाज क्यों कहते हैं? मैं हैरान हूं कि केजरीवाल जी एक पूर्व मुख्यमंत्री होते हुए भी आप चुनाव आयोग के नियमों से वाकिफ नहीं हैं।

उन्होंने बहुत से राज्यों की पुलिस की मांग की है न सिर्फ गुजरात से। दरअसल, चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों से एसआरपी की तैनाती का आदेश दिया है जो कि एक नियमित प्रक्रिया है। उनके अनुरोध के अनुसार, गुजरात की आठ एसआरपी कंपनियों को चुनाव के लिए भेजा गया था। आप सिर्फ गुजरात का ही उल्लेख क्यों कर रहे हैं? "

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आगामी पांच फरवरी को मतदान होंगे। वहीं आठ फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article