जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 4 जवानों की मौत

भाजपा जम्मू-कश्मीर ने बांदीपोरा हादसे में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

एडिट
Army vehicle crashes in Bandipora, Jammu and Kashmir, 3 soldiers killed

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन जवान शहीद (फोटो- IANS)

बांदीपोरा: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सेना का एक वाहन खराब मौसम और शून्य दृश्यता के कारण फिसल कर खाई में गिर गया। हादसे में चार जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

हादसा उस वक्त हुआ जब सेना का वाहन नियमित कार्य पर था। उसी दौरान फिसलन और दृश्यता में कमी के कारण चालक का उस पर नियंत्रण खत्म हो गया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इसके बाद स्थानीय निवासियों को मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।

हालांकि सेना के अधिकारियों का कहना की घटना की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने का बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

हादसे को लेकर भारतीय सेना ने क्या कहा है

इससे पहले भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया था, "जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना का एक वाहन खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण फिसलकर खाई में गिर गया। घायल सैनिकों को स्थानीय लोगों की सहायता से तुरंत खाई से न‍िकाला गया और अस्‍पताल पहुंचाया गया। लेक‍िन दुर्घटना में तीन जवान शहीद हो गए। भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है।"

घटना पर जम्मू-कश्मीर भाजपा ने क्या कहा है

इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर के आधिकारिक एक्स हैंडल से दुख जाहिर किया गया है। भाजपा की तरफ से एक्स पर कहा गया, "जम्मू-कश्मीर भाजपा ने बांदीपोरा के वुलर व्यू पॉइंट के पास हुए सड़क हादसे में बहादुर जवानों की शहादत पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। ओम शांति!"

(यह आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article