Photograph: (IANS)
दिशा सालियान मामले में नया मोड़ आया है। दिशा के पिता ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई है कि मामले की फिर से जांच हो। उन्होंने सुसाइड की थ्योरी पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि राजनैतिक दबाव में यह थ्योरी बदली गई। इस बीच आदित्य ठाकरे ने बयान भी सामने आया है।आदित्य ठाकरे ने कहा, “पिछले पांच सालों से मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। यह मामला कोर्ट में है, मैं कोर्ट में ही जवाब दूंगा। मेरा संघर्ष देश की भलाई के लिए जारी रहेगा।” उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया।
बता दें कि दिशा सालियान की मौत जून 2020 में मुंबई के मालवणी इलाके में एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी। शुरू में इसे आत्महत्या माना गया था, लेकिन बाद में कई सवाल उठे। उनकी मौत के कुछ दिनों बाद ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने इस मामले को और रहस्यमयी बना दिया था। अब दिशा के पिता की याचिका ने इस पुराने मामले को फिर से जिंदा कर दिया है। लोगों की नजरें अब मुंबई हाईकोर्ट पर टिकी हैं कि क्या इस मामले में सीबीआई जांच होगी और क्या सालों पुराने इस रहस्य से पर्दा उठेगा।
फिर उछला दिशा सालियान का मामला
दरअसल, अब दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने शिवसेना यूबीटी के विधायक आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी बीच भाजपा विधायक नितेश राणे ने दावा किया है कि वह पहले दिन से कह रहा था कि यह हत्या है और इसकी जांच होनी चाहिए। दरअसल, दिशा के पिता सतीश सालियान ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और यूबीटी शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे, पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर और अन्य के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। सतीश सालियन ने कोर्ट से मांग की है कि आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(डी), 302, 201, 218, 409, 166, 107, 109, 120(बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की भी मांग की है।
कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद सतीश सालियान के घर के बाहर पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दी गई है। इमारत के बाहर पुलिस तैनात की गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। सतीश सालियन ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया है और पुलिस से अनुरोध किया है कि उन्हें कोई डिस्टर्ब न करे। उन्होंने कहा कि मैं अभी इस हालत में नहीं हूं कि कोई बात कर सकूं।
वहीं, इस पूरे मामले पर भाजपा विधायक नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा था कि यह हत्या है और इसकी जांच होनी चाहिए। इसमें आदित्य ठाकरे की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। पहले दिन से ही मैंने उन लोगों के नामों की जांच की मांग की थी, जिनका नाम अब सतीश सालियान ने कोर्ट में अपनी याचिका में लिया है। अब यह साफ हो गया है कि उस वक्त के मुख्यमंत्री के बेटे यानी आदित्य ठाकरे को बचाने के लिए पुलिस ने क्या-क्या कदम उठाए थे।