चंडीगढ़ः अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा हिंदू मंदिर पर शनिवार रात करीब 12:35 बजे अज्ञात हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन मंदिर के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा है।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, दो हमलावर बाइक पर आए और एक झंडा लिए हुए थे। उन्होंने मंदिर की पहली मंजिल पर एक वस्तु फेंकी, जो बाद में विस्फोट कर गई, और फिर मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, फॉरेंसिक टीमें और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। मंदिर के क्षतिग्रस्त हिस्से को पर्दे से ढक दिया गया। बताया जा रहा है कि मंदिर के पुजारी अंदर सो रहे थे, लेकिन वे बाल-बाल बच गए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाका इतना शक्तिशाली था कि आस-पास की इमारतों पर भी इसका असर पड़ा, उनकी खिड़कियाँ और सब कुछ टूट गया। बाद में पुलिस मौके पर पहुँची।
जांच में जुटी पुलिस, ISI पर शक
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मंदिर के पुजारियों ने घटना की सूचना रात करीब 2 बजे पुलिस को दी। उन्होंने पुष्टि की कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन मंदिर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
भुल्लर ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि स्थानीय लोगों में विश्वास बहाल किया जा सके।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, इस हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का हाथ होने की आशंका है, क्योंकि अतीत में भी ऐसी घटनाओं में उनकी संलिप्तता सामने आई है। ISI अक्सर आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को बहला-फुसलाकर ऐसे हमलों के लिए इस्तेमाल करती है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से कहा कि "ड्रोन पाकिस्तान से आ रहे हैं। मैं पंजाब के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राज्य सुरक्षित है। पुलिस कुछ ही समय में मामलों को सुलझा रही है।"
VIDEO | Here's what Punjab CM Bhagwant Mann (@BhagwantMann) said on blast outside a temple in Amritsar.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 15, 2025
"The drones are coming from Pakistan. I want to assure people of Punjab that the state is safe. The police are solving the cases within no time."
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/83ZfXcmkoD
भगवंत मान सरकार को भाजपा ने घेरा
भाजपा ने इस घटना को लेकर मान सरकार पर हमला बोला। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि आप और भगवंत मान सरकार में पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
पूनावाला ने कहा, पिछले कुछ महीनों में पंजाब में पुलिस चौकियों और अन्य स्थानों पर ऐसे कई हमले हो चुके हैं। पंजाब पुलिस वीवीआईपी सुरक्षा में व्यस्त, जबकि आतंकवाद, नशा माफिया और गैंगस्टर बेखौफ घूम रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या से लेकर मोहाली में आरपीजी हमले और अब ग्रेनेड हमले तक- पंजाब में हालात बेहद चिंताजनक हैं।
भगवंत मान ने मीडिया से कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी हैष उन्होंने कहा, पंजाब में शांति भंग करने की हमेशा कई कोशिशें समय-समय पर होती रहती है। ड्रग्स, गैंगस्ट, जबरन वसूली इसी का हिस्सा हैं। सीएम मान ने आगे कहा कि दूसरे राज्यों में होली के दौरान पुलिस को जुलूसों के दौरान लाठीचार्ज करना पड़ता है, लेकिन पंजाब में ऐसी चीज नहीं होती।
हमलावरों की तलाश जारी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में जुटी हुई है। उधर, शनिवार सुबह घटनास्थल पर फोरेंसिक की एक टीम भी पहुंची। अधिकारी विस्फोट की प्रकृति और कारण का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं।
जब हमलावरों के झंडे के बारे में पूछा गया तो भुल्लर ने कहा कि यह जांच का हिस्सा है और फिलहाल अधिक जानकारी साझा करना उचित नहीं होगा, क्योंकि इससे जांच प्रभावित हो सकती है।
उन्होंने कहा, "स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। हम पहले भी ऐसी घटनाओं का सफलतापूर्वक समाधान कर चुके हैं और इस मामले को भी जल्द हल कर लेंगे।"
पहली बार मंदिर को बनाया गया निशाना
गौरतलब है कि नवंबर 2024 से अब तक पंजाब में पुलिस चौकियों और पुलिस अधिकारियों के घरों पर लगभग एक दर्जन ग्रेनेड हमले हो चुके हैं। पिछले चार महीनों में इस तरह की 12वीं घटना है। हालांकि, यह पहली बार है जब किसी मंदिर को निशाना बनाया गया है।