अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड फेंकने वाले का एनकाउंटर, दूसरा आरोपी फरार

अमृतसर में एक मंदिर पर हमला किया गया था। अब मंदिर पर ग्रेनेड फेंकने का मुख्य आरोपी मारा गया है। संदिग्ध की पहचान गुरसिदक सिंह के रूप में हुई है। पुलिस की तरफ से जवाबी गोलीबारी में उसने दम तोड़ दिया।

अमृतसर में मंदिर पर धमाका

Photograph: (Social Media)

पंजाब के अमृतसर में मंदिर पर धमाका कर दहशत फैलाने वाला आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। शुक्रवार-शनिवार की रात हुआ हमला सीसीटीवी में कैद हो गया था। खबर है कि पुलिस ने जब दोनों आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तो उनकी तरफ से गोलीबारी की गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी ढेर हो गया था। ग्रेनेड फेंके जाने की घटना खंडवाला क्षेत्र में हुई थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर पर ग्रेनेड फेंकने का मुख्य आरोपी मारा गया है। संदिग्ध की पहचान गुरसिदक सिंह के रूप में हुई है। पुलिस की तरफ से जवाबी गोलीबारी में घायल होने के बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हालांकि, इस दौरान उसका एक अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गया है। फरार शख्स की पहचान विशाल के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों के राजसांसी इलाके में घूमने की इनपुट मिलने की बात कही है। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेने के लिए सीआईए और पुलिस की एक टीम तैयार की गई थी। इस मुठभेड़ में कॉन्स्टेबल गुरप्रीत सिंह को बाएं हाथ पर गोली लगी है। जबकि, इंस्पेक्टर अमोलक सिंह को भी गोली लगी है। जवाबी कार्रवाई में इंस्पेक्टर विनोद कुमार की गोली से गुरसिदक घायल हुआ।

पंजाब के अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला


अमृतसर जिले में शनिवार देर रात एक मंदिर पर हमला किया गया था। खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, रात करीब 12:35 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मंदिर के बाहर पहुंचे। उनके हाथ में एक झंडा भी नजर आ रहा था। वे कुछ सेकंड मंदिर के बाहर रुके और फिर अचानक मंदिर की ओर कुछ फेंका। जैसे ही वे वहां से भागे, कुछ ही पलों में मंदिर में जोरदार धमाका हुआ। घटना के समय मंदिर में पुजारी सो रहे थे। गनीमत रही कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन धमाके के कारण मंदिर को नुकसान पहुंचा।


जालंधर में घर पर ग्रेनेड हमला

पंजाब के अमृतसर में एक मंदिर पर हमले के बाद जालंधर में एक घर पर ग्रेनेड फेंका गया। पंजाब के जालंधर में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने ली है। भट्टी ने अपने पोस्ट में लिखा कि जिस व्यक्ति के घर पर हमला हुआ, उसके चार साथियों ने इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर इन लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो ऐसे हमले लगातार जारी रहेंगे। इस घटना के बाद जालंधर में सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस हाई अलर्ट पर है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी तेज कर दी गई।

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article