नई दिल्लीः पंजाब के अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पार्षद हरजिंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और हरजिंदर पर गोली चला दी। 

पुलिस के मुताबिक, बदमाशों में पांच-छह राउंड फायरिंग की। इसके बाद हरजिंदर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने क्या बताया?

समाचार एजेंसी पीटीआई को एडीसीपी हरपाल सिंह रंधावा ने बताया  "जब हरजिंदर सिंह अपने रास्ते पर थे तो तीन से चार व्यक्तियों को लेकर एक मोटरसाइकिल उनके पास आई और उन्होंने गोलियां चला दीं। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।"

वहीं, इस संबंध में हरजिंदर के भाई ने बताया कि हमलावर वही लोग थे जिन्होंने पहले भी उनके आवास पर ओपन फायरिंग की थी और उन्हें धमकी दी थी।

वरिष्ठ अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आरोप लगाया कि मारे गए पार्षद को धमकी भरे फोन आ रहे थे जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी लेकिन “उन्होंने कुछ नहीं किया।”

इसके साथ ही मजीठिया ने आप नीत पंजाब सरकार की भी आलोचना की और कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है तथा उन्होंने इसे "दयनीय" स्थिति बताया।

पुलिस इस मामले में हमलावरों की तलाश कर रही है। दिनदहाड़े गोली की वारदात से आसपास के लोग दहशत में हैं। वहीं राजनीति का माहौल गर्मा गया है। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियां बरामद की हैं और जांच कर रही है।