नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'पहलगाम हमले का चुन-चुनकर बदल लिया जाएगा। ये नरेंद्र मोदी का भारत है'। पहलगाम हमले के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के के बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में शाह ने कहा, “लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। उन्हें (आतंकवादियों को) यह नहीं सोचना चाहिए कि हमारे 27 लोगों को मारने के बाद उन्होंने युद्ध जीत लिया है। ” वह बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्मा की विरासत को सम्मानित करने के लिए सड़क और प्रतिमा के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
'किसी को बख्शा नहीं जाएगा'
उन्होंने कहा, 'अगर कोई कायराना हमला करके सोचता है कि यह उनकी बड़ी जीत है, तो एक बात समझ लें, यह नरेंद्र मोदी की सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। हमारा संकल्प है कि इस देश के हर कोने से आतंकवाद को उखाड़ फेंकेंगे और यह पूरा होगा। न केवल 140 करोड़ भारतीय बल्कि पूरी दुनिया इस लड़ाई में भारत के साथ खड़ी है।'
अमित शाह ने आगे कहा, 'दुनिया के सभी देश एकजुट होकर भारत के लोगों के साथ इस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में खड़े हैं। मैं इस संकल्प को दोहराना चाहता हूं कि जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन्होंने इसे अंजाम दिया है, उन्हें निश्चित रूप से उचित सजा दी जाएगी।'
आतंकवाद चलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'आज मैं जनता को बताना चाहता हूं कि हम 90 के दशक से कश्मीर में आतंकवाद चलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर मजबूती से लड़ रहे हैं। आज, उन्हें (आतंकवादियों) यह नहीं सोचना चाहिए कि उन्होंने हमारे नागरिकों की जान लेकर जंग जीत ली है। मैं उन सभी को बताना चाहता हूं जो आतंक फैलाते हैं कि यह लड़ाई का अंत नहीं है; हर व्यक्ति को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। '