पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर में गंवाए थे F-16 विमान? अमेरिका ने जवाब देने से किया इंकार, कहा - 'पाकिस्तान से पूछें'

पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एफ-16 विमान गंवाए थे, इस सवाल के बारे में अमेरिकी विदेश विभाग ने जवाब देने से इंकार किया है। अमेरिका ने कहा कि इस बारे में पाकिस्तान से पूछें।

america refused to answer question on pakistan lose f-16 jets during operation sindoor

अमेरिका ने पाकिस्तान के एफ-16 विमानों के बारे में नहीं दी जानकारी Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्ली: अमेरिकी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के F-16 विमान गंवाने के सवाल पर जवाब देने से इंकार किया है। अमेरिका से इस बारे में सवाल पूछे जाने पर जवाब आया है कि इस बारे में पाकिस्तान से पूछें। 

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 7-10 मई के बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के F-16 विमान गिराए जाने का दावा किया था। एनडीटीवी को दिए एक बयान के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा  "हम आपको पाकिस्तान सरकार से उनके एफ-16 के बारे में चर्चा करने को कहते हैं।"

अमेरिका रखता है पाकिस्तान के एफ-16 विमानों की जानकारी

अमेरिका अपने ठेकेदारों के जरिए पाकिस्तान द्वारा संचालित एफ-16 विमानों की जानकारी रखता है। इन अमेरिकी ठेकेदारों को तकनीकी सहायता दल के रूप में भी जाना जाता है। ये दल 24 घंटे इन विमानों की निगरानी करते हैं। 

इस्लामाबाद और वाशिंगटन डीसी के बीच हुए समझौते के तहत ये सहायता दल पाकिस्तान के सभी एफ-16 विमानों की गतिविधियों की जानकारी रखने के लिए बाध्य हैं।

अमेरिकी विदेश विभाग का बयान पाकिस्तान द्वारा संचालित एफ-16 विमानों के बारे में दी गई जानकारी से बिल्कुल विपरीत है जो अमेरिकी सरकार के सूत्रों ने साल 2019 में फॉरेन पॉलिसी मैगजीन को दिया था। यह बयान उस वक्त आया था जब भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी।

उस समय सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था "स्थिति की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले दो वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने फॉरेन पॉलिसी को बताया कि अमेरिकी कर्मियों ने हाल ही में इस्लामाबाद के एफ-16 विमानों की गिनती की और पाया कि कोई विमान गायब नहीं था।" अमेरिका की तरफ से यह स्पष्टीकरण भारत के उस दावे के बाद आया था जिसमें पाकिस्तानी वायु सेना का कम से कम एक विमान गिराए जाने की बात की गई थी।

भारतीय वायुसेना प्रमुख ने क्या कहा?

भारत का अब ऐसा मानना है कि हालिया संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी वायु सेना ने एफ-16 विमान गंवाए हैं। बीते शनिवार (16 अगस्त) को ऑपरेशन सिंदूर के करीब 3 महीने बाद भारतीय वायु सेना प्रमुख ने कहा "शाहबाज जैकोबाबाद एयरफील्ड उन बड़ी एयरफील्ड में से एक था जिन पर हमला किया गया था। यहां एक एफ-16 हैंगर है।"

उन्होंने आगे कहा "हैंगर का आधा हिस्सा नष्ट हो गया है। और मुझे यकीन है कि अंदर कुछ विमान थे जो क्षतिग्रस्त हो गए हैं।"

भारतीय वायु सेना के जमीनी हमलों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हमने तीन हैंगरों सुक्कुर, भोलारी और जैकोबाबद में हमले किए थे। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना ने संघर्ष के दौरान कम से कम 6 पाकिस्तानी विमानों को गिराने की बात की है। 

हालांकि पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना प्रमुख के इन दावों को खारिज किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article