अमेरिका ने भारत के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी Photograph: (ग्रोक)
नई दिल्लीः अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी नागरिकों के लिए भारत में यात्रा करने के लिए एडवाइजरी में अपडेट किया है। यहां पर आने वाले अमेरिकी पर्यटकों और काम कर रहे कर्मचारियों ये यात्रा के दौरान ज्यादा सावधानी बरतने की बात कही गई है। अमेरिकी मंत्रालय द्वारा दावा किया गया है कि भारत में रेप, हिंसा और आतंकवाद की घटनाएं बढ़ रही हैं। ट्रंप प्रशासन ने महिलाओं को अकेले यात्रा न करने की सलाह दी है और किसी भी पर्यटक क्षेत्र या अन्य लोकेशन पर ज्यादा सावधान रहने को कहा है।
मंत्रालय द्वारा यह एडवाइजरी 16 जून को जारी की गई है। इस एडवाइजरी में कहा गया था "अपराध और आतंकवाद के कारण भारत में अधिक सावधानी बरतें। कुछ क्षेत्रों में अधिक जोखिम है। भारत में हिंसक अपराध और आतंकवाद होते हैं। रेप भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाले अपराधों में से एक है। हिंसक अपराध समेत यौन उत्पीड़न पर्यटक क्षेत्रों और अन्य इलाकों में होते हैं।"
इन लोकेशन पर जाने से किया मना
आतंकवाद की चेतावनी देते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों से टूरिस्ट लोकेशन, बाजारों, शॉपिंग मॉल और सरकारी सुविधाओं में जाने को मना किया है। एडवाइजरी में इन जगहों को आतंकी हमलों के प्रति संवेदनशील बताया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमलों के बाद भी अमेरिका ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी। इसके दो महीने बाद उस एडवाइजरी में अपडेट दिया है।
उस दौरान विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों से जम्मू-कश्मीर में यात्रा न करने को कहा था क्योंकि यहां पर आतंकवाद और नागरिक अशांति है। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर भी अमेरिकी नागरिकों को न जाने के लिए कहा गया था।
नक्सलवाद से ग्रसित राज्य
विदेश मंत्रालय ने विशेष रूप से नक्सल प्रभावित इलाकों में जाने से मना किया है और कहा है कि अमेरिकी सरकार के पास ग्रामीण क्षेत्रों में मदद करने की सीमित क्षमता है। एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत में पूर्वी महाराष्ट्र से लेकर उत्तरी तेलंगाना होते हुए पश्चिम बंगाल तक माओवादी उग्रवादी समूह या नक्सलवादी उपस्थित हैं। इनमें बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मेघालय, ओडिशा और अन्य राज्य शामिल हैं जो नक्सलवाद से ग्रसित हैं।
इसके अलावा एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि जो भी लोग आने वाले दिनों में भारत में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, वे लोग सैटेलाइट फोन या जीपीएस डिवाइस न लेकर जाएं क्योंकि यह भारत में अवैध है। इनको ले जाने पर पकड़े जाने पर 2 लाख डॉलर तक का जुर्माना देना पड़ सकता है या तीन साल तक की जेल हो सकती है।
अमेरिका की नई ट्रैवल एडवाइजरी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने इस एडवाइजरी को सरकार के लिए "आश्चर्य" और "शर्मिंदगी" बताया। इस संबंध में कर्नाटक सरकार ने एक्स पर एक पोस्ट किया और इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को टैग करते हुए पूछा कि क्या यह पीएम के "सेफ इंडिया" नारे का पतन है?